भरतपुर
भरतपुर जिले के कस्बा उच्चैन के कैमासी गांव के पास शनिवार अपराह्न 3:30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें कार में सवार दो सरकारी शिक्षकों सहित एक बैंक अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 4 लोग घायल भी हुए हैं।
पुलिस के अनुसार टायर फटने से बेकाबू बोलेरो सामने से आ रही कार से टकरा गई। इसके बाद दोनों वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गए। इससे तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान भरतपुर के सेवर थाना इलाके के गांधीनगर निवासी और जयपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा में PO समिताभ मिश्रा (35), उनकी शिक्षक पत्नी डॉली मिश्रा (33) और परिचित शिक्षक दिनेश राजपूत (34) के रूप में हुई है। तीनों करौली के जटवाड़ा से उच्चैन जा रहे थे। डॉली और दिनेश करौली में उच्च माध्यमिक विद्यालय जटवाड़ा में टीचर थे।

बताया गया कि समिताभ शनिवार को जयपुर से कार से सेवर के लिए निकला था। रास्ते में शिक्षक पत्नी को स्कूल से लेने वह जटवाड़ा चला गया और इस दौरान पत्नी का सहकर्मी डीग के गोवर्धन गेट निवासी दिनेश भी उनके साथ भरतपुर तक के लिए कार में बैठ गया। कैमासी गांव के पास बोलेरो का टायर फटते ही वह लहराकर समिताभ की कार से जा टकराई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि तेज धमाका हुआ और कार चकनाचूर हो गई। पेड़ से टकराने के बाद कार पूरी तरह पिचक गई।
हादसे में घायल हुए बोलेरो सवार चारों व्यक्ति बामनवास (सवाई माधोपुर) के रहने वाले हैं। वे शुक्रवार को सौरोजी (यूपी) के लिए निकले थे। शनिवार को घर बामनवास लौट रहे थे।
‘नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
प्रदेश के ये प्राइवेट कॉलेज अब हो गए सरकारी, कर्मचारियों को लेकर ये हुआ फैसला