बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 5 की मौत, 32 घायल | सड़क पर तड़पते रहे खून से लथपथ घायल

जोधपुर 

राजस्थान में शुक्रवार को एक भीषण हादसा हुआ। एक बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 32 यात्री घायल हो गए। घायलों में आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। खून से लथपथ घायल सड़क पर काफी देर तक तड़पते रहे।

सम्मेद शिखर को बचाने के लिए एक और जैन मुनि का बलिदान, अनशन पर बैठे समर्थ सागर ने त्यागे प्राण

हदसा आज अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे जोधपुर के मथानिया बाइपास पर हुआ। हादसा इतना दर्दनाक था कि बस की केबिन में लोग बुरी तरह से फंस गए। टक्कर के बाद बस और ट्रक के आगे के हिस्से चकनाचूर हो गए।  बताया गया कि सवारियों से भरी बस जोधपुर से चांडी जा रही थी। मथानिया के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हो गए।  तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ा  जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

हादसे के बाद हाईवे पर लोगों ने गाड़ियां रोकीं और लोगों को बाहर निकाला। घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि  बस 45 सीटर थी, लेकिन सवारियां ओवरलोड थीं। हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन मौके पर पहुंचे।

बस और ट्रक कितने स्पीड में थे
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद बस के आगे का केबिन पूरा पीछे आ गया थायात्रियों के निकलने के लिए भी जगह नहीं थी बस का दरवाजा पूरी तरह बंद हो गया थाइस पर राहगीरों ने खिड़कियों से यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकाला बस में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं जिन्हें काफी चोट आई थी

रॉन्ग साइड से आ रहा था ट्रक
मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था। तभी वह बस से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद से कुछ लोग बस में फंसे हुए थे, जिन्हें बाहर निकाला गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक और बस दोनों के आगे का हिस्सा एक-दूसरे में फंस गया था। इसके बाद मौके पर क्रेन बुलाई गई और दोनों वाहनों को अलग किया गया।

ये हुए हादसे के शिकार 
नरपत सिंह (75), भंवर लाल (24), किशना राम (38), तन सिंह (30) और सुरेश की मौत हो गई। भूराराम (18), वीरेंद्र सियाग (25), बाबूराम (55), सवाई सिंह (32), रघुवीर सिंह (10), राधा (25), नरपत (26), तान सिंह, हीराराम (20), अचलाराम (32), निवास खान (28), झूमरलाल (60), भंवरी देवी (50), कमला (55), जसाराम (32), उम्मेद सिंह (42), सूरज कंवर (40), नेनू (4), कंचन कंवर (45), प्रियंका (25), जसकी (22), जोगाराम (65), सुनिता (40) समेत 32 लोगों के घायल होने की सूचना है।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

सम्मेद शिखर नहीं होगा पर्यटन क्षेत्र, केंद्र ने मानी जैन समाज की मांग, झारखंड सरकार को दिया निर्देश | यहां पढ़िए नोटिफिकेशन

PNB में घुसे तीन नकाबपोश बदमाश, कर्मचारियों को बंधक बनाया और मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर लूट ले गए दस लाख कैश

राजस्थान में फिर गैंगवार, गैंगेस्टर लादेन पर दिनदहाड़े अस्पताल में फायरिंग, दो महिलाओं को लगी गोली

नए साल में देर से आएंगे हमारे ये ख़ास त्यौहार, यह है इसकी वजह | वीकेंड पर आएंगे ये फेस्टिवल

ये हैं देश के सबसे सुरक्षित बैंक, नहीं डूबेगा आपका पैसा, RBI ने जारी की लिस्ट

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बम्पर भर्ती, यहां देखिए  डिटेल

New Year Gift: NSC, डाकघर सावधि जमा, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर अब ज्यादा ब्याज

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला