राजस्थान में फिर गैंगवार, गैंगेस्टर लादेन पर दिनदहाड़े अस्पताल में फायरिंग, दो महिलाओं को लगी गोली

अलवर 

राजस्थान में एकबार फिर गैंगवार की घटना सामने आई है। गुरूवार को अस्पताल में जांच के लिए ले जाए गए गैंगेस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन पर अस्पताल परिसर में गोलियां बरसाई गईं। इस दौरान अस्पताल परिसर गोलियों की आवाज से दहशत फ़ैल गई। अलबत्ता गोलियां लादेन को तो नहीं लगीं; लेकिन अस्पताल में इलाज करने पहुंचीं दो बहिनें इसकी चपेट में आ गईं।  उनका इलाज चल रहा है।

PNB में घुसे तीन नकाबपोश बदमाश, कर्मचारियों को बंधक बनाया और मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर लूट ले गए दस लाख कैश

गैंगवार की यह घटना अलवर जिले में बहरोड़ के अस्पताल की है जहां पुलिस गैंगेस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन जांच के लिए ले गई थी। दूसरी गैंग को इसकी भनक लगी तो वह अस्पताल पहुंच गई और तड़ातड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दीं। घटना में लादेन तो बाल बाल बच गया लेकिन इलाज कराने आईं दो बहनों के पैरों में गोली लगी है। घायल हुई बहनें नांगल खोड़िया (बहरोड़) की रहने वाली हैं। इनमें से एक का नाम इमरती देवी है जबकि दूसरी का नाम भूतेरी देवी है।

गैंगेस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन पर तब फायरिंग की गई जब उसका मेडिकल कराने के बाद पुलिसवाले उसे लेकर निकल रहे थे, तभी वहां पहले से खड़े एक बदमाश ने पहले पुलिसकर्मी को धक्का मारा और पिस्टल कॉक करने लगा। इसी दौरान लादेन को शक हुआ तो वह सामने एक कमरे में जाकर छुप गया। भागते लादेन के ऊपर अलग-अलग खड़े बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की। गोलियां बरसाने वाले पपला गैंग के लोग बताए जा रहे हैं।

हमला कर भाग रहे बदमाशों में से एक को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस अब हॉस्पिटल में लगे कैमरों से पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बदमाश यहां कब पहुंचे थे और रेकी कर रहे थे। लादेन और पपला दोनों दोस्त थे और बाद में इनकी दोस्ती बिगड़ गई। अब दोनों गैंग में जबरदस्त दुश्मनी है। कुख्यात और हिस्ट्रीशीटर 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश पहाड़ी निवासी विक्रम उर्फ लादेन को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने 30 दिसंबर को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथा इसका एक साथी भी पकड़ा गया था। कोटपूतली निवासी राहुल बड़ावास पुत्र कैलाशचंद के साथ गिरफ्तार कर कब्जे से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, सात कारतूस व एक कोटपूतली नम्बर की लक्जरी गाड़ी जब्त की थी।

लादेन पर कई मुकदमे
बहरोड़ डीएसपी राव आनन्द ने बताया कि पहाड़ी निवासी बदमाश विक्रम उर्फ लादेन पर पुलिस मुख्यालय ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। बदमाश पर बहरोड़, नीमराणा, पनियाला, भरतपुर, अलवर के विभिन्न पुलिस थानों में करीब तीन दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। विक्रम उर्फ लादेन बहरोड़ थाने के अनेक मामलों में फरार चल रहा था। जिसको पकडने के लिए पुलिस ने लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी।

पहले भी हुई थी फायरिंग
अलवर के बहरोड़ के निकट पहाड़ी गांव में विक्रम उर्फ लादेन के घर पर सवामणी कार्यक्रम जाते समय भी फायरिंग हुई थी। इसमें भी लादेन बाल बाल बच गया था और एक युवक नितिन गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसमें पर्चा बयान के आधार पर मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर जसराम गुर्जर के भाई रामधन गुर्जर को गिरफ्तार किया गया।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

अब सामने नहीं आएगा भ्रष्ट चेहरा और उसका नाम, ACB  ने निकाला अजीब आदेश | बड़ा सवाल- फिर तो हर अपराध के आरोपित का नाम भी क्यों हो उजागर?

राजस्थान में ट्रांसफर्स पर पूर्ण बैन, आदेश इस डेट से होगा प्रभावी | थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादलों को लेकर संशय

नए साल में देर से आएंगे हमारे ये ख़ास त्यौहार, यह है इसकी वजह | वीकेंड पर आएंगे ये फेस्टिवल

ये हैं देश के सबसे सुरक्षित बैंक, नहीं डूबेगा आपका पैसा, RBI ने जारी की लिस्ट

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बम्पर भर्ती, यहां देखिए  डिटेल

New Year Gift: NSC, डाकघर सावधि जमा, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर अब ज्यादा ब्याज

OPS को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए केंद्र सरकार का क्या है प्लान, कर सकती है ये बदलाव

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला