इआरसीपी को लेकर तीन जिलों के किसानों ने किया आन्दोलन का फैसला

भुसावर

भरतपुर – करौली और दौसा जिले की सीमा पर स्थित गांव शीशवाड़ा में  चौरासी गांवों की ‘जाट चौरासी’ के सम्मान समारोह में सभी प्रमुख पंच पटेल और पदाधिकारियों  सहित दौसा, करौली और भरतपुर जिलों के प्रमुख जाट नेताओं सहित दूसरे समाजों के गणमान्य लोगों ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को 50% जल निर्भरता पर मंजूर करने की मांग की और  कहा कि भाजपा सरकार अपना वायदा निभाये और बाणगंगा नदी, गम्भीर और रुपारेल द्वारा सिंचाई के पानी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिये किसान मिलकर आंदोलन  करेंगे।

उत्तरप्रदेश में भयानक घटना; कमरे में बंद  दंपती और उनके तीन बच्चे जिंदा जले, हत्या की आशंका | बाहर से पड़ा था ताला न किसी ने चीख सुनी और न  पड़ोसियों को लगा पता

समारोह में पूरे दिन इआरसीपी का मुद्दा छाया रहा। सभी वक्ताओं ने पानी की समस्या पर जोर दिया। मुख्य वक्ता किसान संघर्ष समिति के संयोजक इन्दल सिंह जाट ने कहा कि इआरसीपी को बदलकर पीकेसी के नाम पर अगर प्रोजेक्ट में काटछाँट  कर किसानों के साथ सिंचाई के पानी के नाम पर धोखा किया गया तो किसान चुप नहीं बैठेंगे।

इन्दल सिंह जाट ने कहा कि चम्बल हमारी नदी है और उसके पानी पर पहला हक किसानों का है। बाणगंगा नदी, गम्भीर और रुपारेल सहित सभी छोटे बड़े बांध कई दशक से सूखे पड़े हैं जिसकी वजह से भूमिगत जल स्तर लगातार गहरा होता चला गया और अब गहरे पाताल तोड़ ट्यूबबैल भी सूख रहे हैं, जमीने बंजर पड़ी हुई हैं और इससे किसान सिंचाई पानी के लिये परेशान हैं।

कार्यक्रम में जाट समाजऔर सर्व समाज के लोगों ने भरतपुरऔर धौलपुर जिलों के जाटों को केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण देने क मांग की गई और जाट आरक्षण आंदोलन का समर्थन किया।

कार्यक्रम में तीनों जिलों के सैकड़ों प्रमुख किसानों ने सर्व सम्मति से तय किया कि अगर जल्द ही  डबल इंजन सरकार ने 50% जल निर्भरता पर बनी इआरसीपी को मंजूर नहीं किया तो किसान सिंचाई पानी के लिये सरकार के खिलाफ बड़ा जन आन्दोलन करेंगे। कार्यक्रम में युवा जाट चौरासी के अध्यक्ष डा.  योगेश शास्त्री का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में वैर के विधायक बहादुर सिंह कोली ने कहा कि पूरे क्षेत्र में पानी की भारी समस्या है। तीनों नदी सूखी पड़ी हैं। किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से मिलकर बात करूंगा और हमारी सरकार जल्द इआरसीपी को मंजूर करेगी।

कार्यक्रम में दौसा के पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह गुर्जर ने भी पानी की समस्या बताते हुए  किसानों के लिये इआरसीपी द्वारा पानी देने की मांग को लेकर होने वाले संघर्ष में साथ देने का वायदा किया।

कार्यक्रम में जवाहर सिंह सरपंच, रोशन पीटीआई, भरत लाल पीटीआई विजयपुरा,’ नारायन सिंह, मास्टर बाईजट्ट, लखन लाल खानपुरा कोड़रा,  तारा सिंह कलसाड़ा, मंगती सरपंच कलसाड़ा, महाराज सिंह तरकमा, निहाल सिंह सरपंच, प्रेम सिंह मदेरणा, बलदेव सिंह डागुर, सत्यवीर सिंह डागुर, अन्नू ठाकुर, जगदीश सलेमपुर कला, देवी सिंह, तेज सिंह , जीवन सिंह, गजानंद वजीरपुर, भागमल, तुलसीराम, दिनेश बैंसला, पदम सिंह जटमासी, कुवेर महू, अशोक रोनीजा, विष्णु डागुर सहित बड़ी संख्या में प्रमुख लोगों ने भाग लिया और अपने विचार रखे। डा.  योगेश शास्त्री द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 42 HAS अफसरों के तबादले, लिस्ट में SDM सहित कई बड़े अधिकारियों के नाम | देखें पूरी लिस्ट

उत्तरप्रदेश में भयानक घटना; कमरे में बंद  दंपती और उनके तीन बच्चे जिंदा जले, हत्या की आशंका | बाहर से पड़ा था ताला न किसी ने चीख सुनी और न  पड़ोसियों को लगा पता

मीटिंग्स में अफसरों कर्मचारियों के नाश्ते में कटौती, अब नहीं मिलेगी नमकीन और मिठाई | ये मेन्यू हुआ फिक्स

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे ये चार CJI, 12 से अधिक पूर्व जज और क़ानूनी विशेषज्ञ

नई नियुक्तियों में NPS, कर्मचारियों में बढ़ा असंतोष तो एक दिन में ही बैकफुट पर आ गई सरकार, जारी करना पड़ा नया आदेश | OPS को लेकर बढ़ा संशय

बैंक क्लर्क का बदल जाएगा अब पदनाम, इस नाम से जाने जाएंगे | कामकाज में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव

इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का रास्ता साफ, भर्ती नियमों में संशोधन को सरकार ने दी मंजूरी | कॉलेजों में खाली  हैं 3800 पद

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें