मीटिंग्स में अफसरों कर्मचारियों के नाश्ते में कटौती, अब नहीं मिलेगी नमकीन और मिठाई | ये मेन्यू हुआ फिक्स 

जयपुर 

अब सरकारी मीटिंग्स में अफसरों और कर्मचारियों के नाश्ते में कटौती कर दी गई है। अब उनको नाश्ते में ना तो नमकीन मिलेगी और ना मिठाई। भजनलाल सरकार ने एक परिपत्र जारी कर नाश्ते का मेन्यू फिक्स कर दिया है जिसमें नमकीन और मिठाई गायब है।

राजस्थान में IPS अफसरों की तबादला सूची जारी, देखें लिस्ट

कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ.  मुकुट बिहारी जांगिड़ की ओर से  जारी परिपत्र के अनुसार जयपुर स्थित सचिवालय के मीटिंग हॉल्स में होने वाली बैठकों के लिए मंगवाए जाने वाले नाश्ते का मेन्यू फिक्स कर दिया गया है। अब इन मीटिंग्स में इस मेन्यू से बाहर की कोई खाद्य सामग्री नहीं मंगवाई जा सकेगी। इसी तरह बैठकों में पीने के पानी को लेकर भी दिशा निर्देश जारी हुए हैं।

जारी हुए दिशा-निर्देशों के अनुसार सचिवालय की बैठकों में अब सिर्फ रोस्टेड चना, रोस्टेड मूंगफली, मखाने और मल्टी-ग्रेन डाइजेस्टिव बिस्किट ही उपलब्ध करवाई जाएगी। इन आइटम्स को स्वास्थ्य दायक अल्पाहार मानकर बैठकों के मेन्यू में शामिल किया गया है।

जारी परिपत्र के अनुसार बैठकों में पीने के पानी के संबंध में भी ‘गाइडलाइंस’ जारी हुई हैं। इसके तहत अब बैठकों में सिर्फ कांच के गिलास और कांच की बोतल से ही पानी पीया जा सकेगा। कांच के गिलास और बोतल बैठक में उपलब्ध रहेगी।

परिपत्र में कहा गया, ‘सचिवालय में समिति कक्ष प्रथम, समिति कक्ष द्वितीय और कॉन्फ्रेंस हॉल इत्यादि में आयोजित होने वाली शासन सचिवालय के सभी विभागों की बैठकों में आवश्यकता अनुसार अनुमत वित्तीय प्रावधानों के अनुरूप रोस्टेड चना, रोस्टेड मूंगफली, मखाने और मल्टीग्रेन डाइजेस्टिव बिस्किट आदि जैसे स्वास्थ्य दायक अल्पाहार ही उपलब्ध करवाए जाएं। साथ ही, कांच के गिलास और कांच की बोतल के माध्यम से ही पेयजल उपलब्ध करवाया जाए।’

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान में IPS अफसरों की तबादला सूची जारी, देखें लिस्ट

सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामला: RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा निलंबित

भजनलाल सरकार ने एक कलक्टर को हटाया, इन IAS को दी अतिरिक्त जिम्मेदारियां | यहां देखें लिस्ट

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे ये चार CJI, 12 से अधिक पूर्व जज और क़ानूनी विशेषज्ञ

नई नियुक्तियों में NPS, कर्मचारियों में बढ़ा असंतोष तो एक दिन में ही बैकफुट पर आ गई सरकार, जारी करना पड़ा नया आदेश | OPS को लेकर बढ़ा संशय

बैंक क्लर्क का बदल जाएगा अब पदनाम, इस नाम से जाने जाएंगे | कामकाज में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव

इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का रास्ता साफ, भर्ती नियमों में संशोधन को सरकार ने दी मंजूरी | कॉलेजों में खाली  हैं 3800 पद

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें