जयपुर में दर्दनाक हादसा: सरियों से भरे ट्रैक्टर में जा घुसी दौसा के दो डॉक्टर दोस्तों की कार, एक की मौत | घर में नई ड्रेस का इंतजार करते रह गए बच्चे

जयपुर 

राजधानी जयपुर में रविवार आधी रात के बाद बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ। दौसा निवासी दो डॉक्टर दोस्तों की कार आगे चल रही सरियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। इससे एक डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे  को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। दोनों डॉक्टर में से एक की अलवर और दूसरे की दौसा के सरकारी अस्पताल में पोस्टिंग है।

जानकारी के अनुसार  दोनों डॉक्टर दौसा  से जयपुर आए थे और रविवार रात के समय शॉपिंग करने और बच्चों के लिए कपडे़ खरीदने के बाद वापस दौसा जा रहे थे, लेकिन जयपुर की सीमा को पार करने से पहले ही मौत ने उनका रास्ता रोक लिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक बीच सड़क वाहन छोड़कर भाग गया।

हादसे में मृत डा.प्रवीण

हादसा जयपुर शहर के घाटगेट क्षेत्र का है। ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से महज 200 मीटर पहले चलती कार सरियों से भरे ट्रैक्टर में जा घुसी। इस दौरान बीस एमएम मोटे सरिए 38 वर्षी डॉ. प्रवीण व्यास के शरीर में जगह-जगह सरिए घुस गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, डॉ. अमित कुमार के हाथ और सिर के पास चोट आई। इनका ट्रोमा सेंटर में उपचार चल रहा है। डॉ. प्रवीण व्यास के छोटे बच्चे अपने घर पर नई ड्रेस का इंतजार करते रहे, देर रात तक सोऐ नहीं..मां कहती रही सवेरे पहन लेना नई ड्रेस। लेकिन उनके घर यह दुखद खबर पहुंच गई।

परिजनों ने बताया कि डॉक्टर प्रवीण व्यास और डॉक्टर अमित कुमार जयपुर में दोस्तों के साथ शॉपिंग करने आए थे। दोस्तों को जल्दी थी इस लिए वह पहले निकल गए और ये दोनों आराम से रात को दौसा के लिए निकले थे। मृतक डॉक्टर प्रवीण व्यास की पत्नी भी टीचर हैं और उनके दो बच्चे हैं। प्रवीण अलवर के सरकारी अस्पताल में डेंटिस्ट थे। वहीं, घायल डॉक्टर अमित कुमार दौसा के जिला अस्पताल में फिजिशियन हैं।

जहां हादसा हुआ वहां रोड लाइट बंद थी, बाहर निकली थी सरिया
ट्रैक्टर से सरिये करीब 5 से 7 फीट बाहर निकल रहे थे। अंधेरा होने के कारण कार चला रहे डॉक्टर प्रवीण व्यास को सरिये दिखे नहीं और कार सरियों में घुस गई। जिस जगह हादसा हुआ उस जगह रोड लाइटें बंद थी। ट्रैक्टर में लगी ट्रॉली में भी बैक लाइट नहीं थी। सरियों पर किसी तरह का सफेद कपडा या और कोई निशान भी नहीं लगाया गया था जिससे सरिये होने के बारे में जानकारी मिल सके।

पुलिस ने बताया कि अंधेरे में कार चला रहे डॉक्टर अमित को सरिए नहीं दिखे। अचानक जब सरिये दिखे तो कार को मोड़ने की कोशिश भी की गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पास की सीट पर बैठे प्रवीण की मौत हो गई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दौसा में जब दोनो परिवारों को इसकी जानकारी मिली तो कोहराम मच गया।

आगरा में डबल मर्डर: व्यापारी और पत्नी की हत्या कर 15 लाख कैश व लाखों का सोना-चांदी लूट ले गए बदमाश

व्याख्याता पदोन्नति विवाद का अंत, सरकार ने निकाली ये गली

तरबतर हुआ राजस्थान, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, हो सकता है वज्रपात

मुझे अमन चाहिए…

हरियाणा स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का वाइस प्रेसिडेंट गिरफ्तार, रजिस्ट्रार फरार, जानिए क्या है पूरा मामला

CM गहलोत ने लांघी भाषा की मर्यादा, बोले; केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत निकम्मे और एब्सेंट माइंड, इससे पहले सचिन पायलट को बोल चुके हैं निकम्मा