दौसा: राज्य भारत स्काउट गाइड ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस 

दौसा 

राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय गुप्तेश्वर रोड दौसा में चल रहे राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के  अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर के दौरान विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी  वी केतन कुमार ने पृथ्वी पर प्राकृतिक पर्यावरण की हर संभव रक्षा करने पर जोर देते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों का अपव्यय, ग्लोबल वार्मिंग, वनों की अंधाधुंध कटाई, औद्योगिकीकरण से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है हमें इसकी रोकथाम कर पर्यावरण में सुधार की कोशिश करनी चाहिए इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वन विभाग के रेंजर केदार प्रसाद गर्ग ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरणीय मुद्दों पर सभी का ध्यान केंद्रित करने का दिन है इस दिन हमें इन समस्याओं को हल करने की कोशिश एवं ध्यान देने की महती आवश्यकता है

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दौसा के जिला वन अधिकारी वी केतन कुमार

कार्यक्रम में शिविर प्रभारी संजीव कुमार रावत ने कहा कि हमें कार्बन तटस्थता, वन प्रबंधन, ग्रीन हाउस गैसों का नियंत्रण, पनबिजली एवं सौर ऊर्जा के उपयोग में लोगों को जोड़ने और उन्हें प्रोत्साहित कर इन गतिविधियों से लोगों को होने वाले लाभों की जानकारी देने की आवश्यकता है

शिविर संयोजक इंदु तोमर ने कहा कि भारत राज्य स्काउट गाइड संघ जिला दौसा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न प्रकार के पौधारोपण उनकी उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी स्काउट गाइड को दी जाती है उन्होंने भारत स्काउट गाइड द्वारा नेशनल ग्रीन कोर् के द्वारा स्कूली बच्चों में पर्यावरण के प्रति रुझान में सहयोग की बात कही

दौसा में स्काउट गाइड के अभिरुचि शिविर में अपनी कल्पना को उकेरते हुए बच्चे

 इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिला वन अधिकारी  वी केतन कुमार ने शिविर का अवलोकन भी किया गया तथा विद्यालय प्रांगण में परिंडा लगाकर जल भरकर पक्षियों के लिए परिंडा अभियान का प्रारंभ किया कार्यक्रम में रिद्धि करण शर्मा, रामकरण मीणा, शांति मीणा, दीपिका शर्मा, देवेंद्र सिंह राजावत, नरेश शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, गुंजन शर्मा, गरिमा शर्मा, अंजू नागर, विकास सैनी अनुदेशक, कालूराम प्रजापत, ग्रेस मीणा, कुलदीप सिंह इत्यादि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर शर्मा ने किया


फार्मासिस्ट लाइसेंस के फर्जीवाड़े पर कसी नकेल, जिस राज्य में रजिस्ट्रेशन अब उसी में कर सकेंगे काम

पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक

मो को दूर तनिक मत कीजो…