विश्वेन्द्र सिंह से भरोसा मिलने के बाद माली, मौर्य, सैनी, कुशवाह समाज ने महापड़ाव किया समाप्त, आरक्षण की मांग को लेकर लगा रखा था जाम

भरतपुर 

बारह प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर माली, मौर्य, सैनी, कुशवाह समाज के लोगों द्वारा 12 जून से आगरा-बीकानेर हाईवे पर गांव अरौदा के समीप चक्का जाम कर डाला गया महापड़ाव कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद गुरुवार सुबह पांचवे दिन समाप्त कर दिया गया।

आंदोलनकारियों की ओर से कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह को महापड़ाव स्थल पर ही बुलाने की मांग की जा रही थी। इस पर विश्वेंद्र सिंह अपने चिर परिचित अंदाज में महापड़ाव स्थल पर पहुंच गए।और आंदोलनकारियों को आश्वस्त करते हुए महापड़ाव को समाप्त करवाया।

ये मिला भरोसा
आंदोलनकारियों की मांग थी कि आरक्षण के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से यथाशीघ्र उनकी मुलाकात कराई जाए। उन्होंने 12 प्रतिशत आरक्षण दिलाने व हाईवे जाम करने का मुकदमा वापस कराने की मांग रखी। इस पर कैबिनेट मंत्री ने विश्वेंद्र सिंह ने आंदोलनकारियों को कहा कि 12 प्रतिशत आरक्षण राज्य सरकार का निर्णय है, मुकदमे मेरे ऊपर भी ही दर्ज हैं और मुख्यमंत्री से मैं आंदोलनकारियों की जल्दी ही मुलाकात करा दूंगा। बाकी मांगों को सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा।

इसके बाद जब आंदोलनकारियों ने भी लिखित में समझौता करने की बात कही तो विश्वेंद्र सिंह ने उनसे कहा कि पहले आप जाम खोलिए, कल यहां आकर ही वार्ता की जाएगी। इसके बाद आज सुबह करीब 10 बजे कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और सीएम से मुलाकात कराने का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त कराया। इससे पहले सुबह से ही जिला प्रशासन की ओर से लगातार आंदोलनकारियों से वार्ता की जा रही थी। ऐसे में जैसे ही बात बनी तो तुरंत कैबिनेट मंत्री को बुलाकर मामला शांत कराया गया।

UGC ने PHD करने के बदले नियम, जारी की ये नई गाइड लाइन

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक

GOOD NEWS: 18 महीने में 10 लाख लोगों को नौकरी देगी मोदी सरकार, मिशन मोड में भर्ती के निर्देश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?