जयपुर में प्रॉपर्टी कारोबारी का दिनदहाड़े मर्डर, इतना बेरहमी से मारा कि दम निकल गया

जयपुर 

जयपुर में प्रॉपर्टी कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। उसे उसकी गाडी से खींच कर बदमाशों ने इतना मारा कि उसकी अस्पताल में मौत हो गई। जाते-जाते बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गई है।

हरियाणा में युवक का बेरहमी से मर्डर, शव को अस्पताल के स्ट्रेचर पर पटक कर भागे बदमाश

मृत  प्रॉपर्टी कारोबारी का नाम विजेंद्र सिंह गुलाब (40) है बुधवार शाम को जयपुर में बैनाड़ मोड़ के श्‍याम नगर के पास करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उसको  गाड़ी से नीचे उतारकर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लोगों ने उसे मरुधरा अस्‍पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बदमाश तीन कारों में आए थे।

बताया गया कि प्रॉपर्टी कारोबारी विजेंद्र सिंह गुलाब (40) अपनी स्कॉर्पियो से घर की तरफ जा रहे थे। अचानक एक बोलेरो कैंपर व एक अन्य कार उनकी गाड़ी के सामने आकर रुकी। विजेंद्र ने जैसे ही गाड़ी पीछे की तरफ ली, हथियारबंद बदमाशों ने गाड़ी को टक्कर मारते हुए एक मकान की सीढ़ियों पर चढ़ा दी। उसके बाद कांच तोड़कर विजेंद्र को खींच कर बाहर निकला और बुरी तरह टूट पड़े।हमले के बाद विजेंद्र सिंह को स्थानीय लोग मरुधरा अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि विजेंद्र सिंह का प्रॉपर्टी को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। यह विवाद पुराना है। इसी वजह से हमला भी हुआ। मौके से पुलिस को कुछ सीसीटीवी मिले हैं। उसके आधार पर इलाके में कई जगहों पर बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। विजेंद्र पर नागौर के परबतसर निवासी जितेन्द्र सिंह, झोटवाड़ा निवासी सागर सिंह, भगवान सिंह ततारपुर और अजय सिंगोद सहित आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने हमला किया है।

हरियाणा में युवक का बेरहमी से मर्डर, शव को अस्पताल के स्ट्रेचर पर पटक कर भागे बदमाश

फर्जी बैंक धड़ल्ले से कर रही थी कारोबार, आठ जगहों पर खोली ब्रांच, करोड़ों का ट्रांजेक्शन | RBI के अलर्ट ने कर दिया खुलासा

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला