कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बिगड़े बोल- ‘BJP को वोट देने वाले राक्षस, मैं श्राप देता हूं…’| देखिए वीडियो

कैथल 

हरियाणा के कैथल में रैली के दौरान कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद बवाल खड़ा हो गया है। इस रैली में सुरजेवाला ने भाजपा को राक्षसों की पार्टी बता दिया। यही नहीं उन्होंने यहां तक कह डाला कि भाजपा को वोट देने और उसका समर्थन करने वाले भी राक्षस प्रवृत्ति के हैं। सुरजेवाला बोले- ‘मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं।’

सुरजेवाला के बयान पर मुख्यमंत्री मनोहर लाला खट्टर ने पलटवार किया है। CM ने कहा है कि राक्षस परिवार में जन्मा व्यक्ति ही ऐसा बोल सकता है। यह और असंसदीय भाषा है इसका संज्ञान लिया जाएगा।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर नया मोड़; ज्ञानवापी की तरह किया जाए मथुरा की शाही मस्जिद का सर्वे | सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

सुरजेवाला ने कहा, भाजपा और जेजेपी राक्षसों की पार्टियां हैं जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं वे भी राक्षस प्रवृत्ति के हैं उन्होंने कहा, आज, महाभारत की इस भूमि पर, मैं उन्हें (बीजेपी-जेजेपी) को श्राप देता हूं

सुरजेवाला हरियाणा के कैथल पहुंचे थे यहां कांग्रेस की एक रैली को सम्बोधित किया था। इसी दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट देने वाले और उनके समर्थक राक्षस प्रवृत्ति के हैं मैं महाभारत की धरती से उन्हें श्राप देता हूं सुरजेवाला के इस बयान पर भाजपा भड़क गई है भाजपा नेता अमित मालवीय ने सुरजेवाला के बयान का जिक्र कर कहा कि इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं

सुरजेवाला ने जनसभा में बेरोजगारी के मुद्दे पर खट्टर सरकार को घेराउन्होंने कहा, युवा न्याय मांगने के लिए गर्मी में चलने से नहीं डरते, बल्कि वे इस सरकार की ज्यादतियों से डरते हैं उन्होंने कहा, यह सरकार उनके भविष्य के साथ खेल रही हैयही कारण है कि हम इन युवाओं के लिए न्याय मांगने के लिए 17 किलोमीटर पैदल चले आप उनसे परीक्षा में बैठने का अवसर भी छीन रहे हैं इसी दौरान  उन्होंने भाजपा और जेजेपी राक्षसों की पार्टियां बता दिया उन्होंने यहां तक कह डाला कि जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं वे भी राक्षस प्रवृत्ति के हैं उन्होंने कहा, आज, महाभारत की इस भूमि पर, मैं उन्हें (बीजेपी-जेजेपी) को श्राप देता हूं

सुरजेवाला के इस बयाना पर बीजेपी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष के ओपी धनखड़ की प्रतिक्रिया सामने आई है ओपी धनखड़ ने कहा, ‘शायद भगवान ने रणदीप सुरजेवाला की मति (बुद्धि ) हर ली है, जा को मैं दारूण दुख देऊ, ताकि मति पहले हर लेऊ जनता जनार्दन ईश्वर का विराट रूप है मतदाता ईश्वर को राक्षस प्रवृत्ति का कहना घोर अपमान जनक है‘ वहीं एक अन्य नेता बिप्लब देव ने कहा कि ऐसे अहंकार को कुरुक्षेत्र ने महाभारत में भी हराया था, अगले चुनाव में भी हराएगी

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर नया मोड़; ज्ञानवापी की तरह किया जाए मथुरा की शाही मस्जिद का सर्वे | सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

अब जेनेरिक दवाएं नहीं लिखी तो डॉक्टर्स के खिलाफ होगा एक्शन, NMC ने जारी किए नए नियम | IMA विरोध में उतरा

रेपो दर नहीं बदली फिर भी इन बैंकों ने महंगा कर दिया कर्ज, बढ़ेगी EMI

देशभर के लाखों बीएड डिग्रीधारियों को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती लेवल-1 से किया बाहर

RAS-2023 प्री परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब होगी | 905 पदों पर हो रही है भर्ती