राजस्थान में संत का बेरहमी से कत्ल, आंखों पर पट्टी और रस्सी से बंधे थे हाथ-पैर | खून से सनी हालत में फर्श पर पड़ा मिला शव

डीडवाना-कुचवान 

नव गठित डीडवाना-कुचामन जिले में एक संत का उन्हीं के आश्रम में बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। सोमवार सुबह जब लोग आश्रम पहुंचे तो संत का शव खून से सनी हालत में फर्श पर पड़ा मिला। संत के हाथ पैर रस्से से बंधे थे और मुंह-आंखों पर पट्टी थी।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बिगड़े बोल- ‘BJP को वोट देने वाले राक्षस, मैं श्राप देता हूं…’| देखिए वीडियो

घटना  कुचामन थाना क्षेत्र के रसाल गांव में स्थित हरिराम बाबा की बगीची की है जहां के संत मोहन दास (70) की हत्या कर दी गई। आज सुबह एक श्रद्धालु ने संत को आवाज लगाईं तो वह नहीं उठे। इस पर श्रद्धालु  मंदिर के पीछे बरामदे की तरफ गया तो वहां उसे मोहन दास का शव बिस्तर के पास फर्श पर पड़ा मिला। हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। मुंह और आंखों पर भी पट्टी बंधी थी। उसने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण जुटे और पुलिस को सूचना दी गई।

मोहन दास के भतीजे त्रिलोक राम (32) ने पुलिस को बताया कि रविवार रात 8 बजे तक मोहन दास ग्रामीणों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसके बाद वह सोने के लिए अपने कमरे में चले गए। ग्रामीण भी बगीची से अपने घर चले गए। आश्रम में रात में उनके अलावा कोई नहीं था।  परिजनों ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तब तक वो शव नहीं लेंगे।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर नया मोड़; ज्ञानवापी की तरह किया जाए मथुरा की शाही मस्जिद का सर्वे | सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

बताया गया कि पिछले 14 साल से मोहन दास रसाल गांव के बाहरी इलाके में स्थित हरिराम बाबा की बगीची के भैरूबाबा के मंदिर में सेवा कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी, 3 बेटे और 1 बेटी है, जो गांव में रहते हैं। मोहन दास रात में अकेले ही आश्रम में रहते थे। दिन में दो चेले उनके साथ रहते थे, जो रात को गांव की गोशाला में सोने चले जाते हैं। सुबह 8 से शाम 8 बजे तक आश्रम में गांव और आस-पास के लोगों का आना-जाना लगा रहता था। रविवार रात को भी मोहन दास आश्रम में अकेले ही थे।

डीडवाना-कुचामन जिला एसपी प्रवीण कुमार ने बताया- शुरुआती जांच में चोरी के मकसद से हत्या का मामला लग रहा है। संत के परिजनों ने शिकायत दी है। पोस्टमाॅर्टम के लिए शव को कब्जे में लिया है। फिलहाल जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बिगड़े बोल- ‘BJP को वोट देने वाले राक्षस, मैं श्राप देता हूं…’| देखिए वीडियो

श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर नया मोड़; ज्ञानवापी की तरह किया जाए मथुरा की शाही मस्जिद का सर्वे | सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

अब जेनेरिक दवाएं नहीं लिखी तो डॉक्टर्स के खिलाफ होगा एक्शन, NMC ने जारी किए नए नियम | IMA विरोध में उतरा

रेपो दर नहीं बदली फिर भी इन बैंकों ने महंगा कर दिया कर्ज, बढ़ेगी EMI

देशभर के लाखों बीएड डिग्रीधारियों को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती लेवल-1 से किया बाहर

RAS-2023 प्री परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब होगी | 905 पदों पर हो रही है भर्ती