अशोक गहलोत ने सीएम पद के लिए फिर दावा ठोका, बोले- मैं; CM की जिम्मेदारी निभाता रहूंगा | सचिन खेमे में बढ़ी बेचैनी

नई दिल्ली 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को इशारों ही इशारों में राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के लिए फिर से दावेदारी जता दी। गहलोत बोले मेरे पास दो जिम्मेदारियां हैं और इनमें से मैं CM की जिम्मेदारी भी निभाता रहूंगा।

गहलोत के इस बयान के बाद पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खेमे में बेचैनी बढ़ गई है। गहलोत ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में सचिन पायलट खेमे में बेचैनी बढ़ा देने वाला यह बयान दिया। दरअसल गहलोत से कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों के बारे में सवाल किया गया था। इसी का जबाव देते समय गहलोत ने राजस्थान में अपनी भावी भूमिका के बारे में संकेत दिए।

गहलोत पत्रकारों से बोले- अभी मुझे हाईकमान ने दो जिम्मेदारी दे रखी है। एक गुजरात में सीनियर ऑब्जर्वर और दूसरी मुख्यमंत्री की। मैं दोनों जिम्मेदारियां निभाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि वापस सरकार रिपीट कैसे हो यह मेरा प्रयास रहेगा।

गहलोत ने कहा कि लंबे अरसे से उनके पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की खबरें मीडिया में चल  रहीं हैं। उनका कहना था कि अभी आगे फैसला क्या होगा? क्या नहीं होगा? किसी को नहीं मालूम। सोनिया गांधी आज बाहर गई हैं। चैकअप के लिए वे जाती रहती हैं। मेरे पास ऑफिशियल दो जिम्मेदारी है। उसे निभाता रहूंगा।

राजनीतिक प्रेक्षक गहलोत के इस बयान को काफी अहम मानकर चल रहे हैं और इसे उन्होंने भविष्य में सचिन पायलट के खेमे से कैसे निपटना है; इस बात का संकेत भी मानकर चल रहे हैं। क्योंकि पहली बार गहलोत ने मुख्यमंत्री पद पर आगे भी जिम्मेदारी संभालते रहने की बात कही है। यानी आगामी विधानसभा चुनाव तक भी गहलोत का राजस्थान को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। गहलोत पिछले सप्ताह एक टीवी इंटरव्यू में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से साफ इनकार कर चुके हैं। गहलोत ने कहा था- उनका अध्यक्ष बनने का बनता ही नहीं है, मैं मना कर रहा हूं।

फिर बढ़ सकता है राजस्थान कांग्रेस में टकराव
पिछले कुछ दिनों से राजस्थान कांग्रेस संगठन और सरकार दोनों में गहलोत और सचिन खेमों के बीच तलवारें खिंचती हुई नजरें आ रही हैं। अब गहलोत के ताजा बयान कांग्रेस के सामने और मुसीबत ला सकता है। सचिन पायलट को उम्मीद थी कि गहलोत उनके लिए आगामी विधान सभा चुनाव तक रास्ता साफ़ कर देंगे। लेकिन गहलोत के भविष्य में भी CM बने रहने के बयान ने सचिन खेमे को बहुत बेचैन कर दिया है।

बिना NET और PHD यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में ऐसे बनें प्रोफेसर, जारी हुई गाइड लाइन, जानिए इसकी 10 बड़ी बातें

झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबी के घर ED की रेड, तिजोरी में मिलीं दो AK-47 और 30 कारतूस भी

करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में धौलपुर के पूर्व बसपा विधायक बनवारी लाल कुशवाह को 6 महीने की सजा

आगरा में भीषण हादसा, धौलपुर के 2 लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल

OMG! रेलवे की गजब इंजीनियरिंग, ट्रैक के बीचोबीच लगा दिया इलेक्ट्रिक पोल, जमकर हो रही किरकिरी

UGC के इस फैसले से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रोफेसर बनना हुआ और आसान, डिटेल में जानिए क्या हुआ फैसला

‘फिल्मफेयर’ ने कंगना रनौत को भेजा अवॉर्ड नॉमिनेशन का खत, एक्ट्रेस बोली- नहीं चाहिए करप्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करने वाला ऐसा अवॉर्ड | जानिए फिर इसके बाद क्या हुआ

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

रेलवे में बड़ा बदलाव, अब कर्मचारी लिखेंगे अपने अफसरों की CR, दायरे में आएंगे 20 हजार अफसर, यहां डिटेल में समझिए नई व्यवस्था

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार