शिक्षा विभाग का प्रशासनिक अधिकारी 25 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार, संयुक्त निदेशक व एडीईओ के नाम से मांगे थे 50 हजार

जोधपुर 

ACB की टीम ने गुरुवार को राजस्थान में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी को 25 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसने  विभाग के संयुक्त निदेशक व एडीईओ के नाम से एक स्कूली शिक्षक को शहर के निकट पदस्थापन करने की एवज में 50 हजार की घूस मांगी थी।

बैंक की तिजोरी से चुराए 12 करोड़, ढाई महीने तक बुर्के में घूमता रहा | बैंक के निधिपाल ने अपनाए ऐसे हथकंडे जिन्हें जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

ACB की टीम ने ट्रैप की यह कार्रवाई जोधपुर में की है। शिक्षा विभाग विभाग के गिरफ्तार प्रशासनिक अधिकारी का नाम अनिल कुमार भाटी है। उसने एक स्कूली शिक्षक को शहर के निकट पदस्थापन करने की एवज में संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विक्रम गहलोत के नाम से यह रिश्वत ली थी। एसीबी अब इन दोनों अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

और ताकतवर हुई हमारी एयरफोर्स, मिला ऐसा स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर जो हर मिनट बरसाएगा 750 गोलियां | इन PHOTOS में देखिए अपना बेजोड़ फायर पावर और जानिए इसकी ऐसी खूबियां जिनसे थर्रा जाए दुश्मन

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि एक परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि शिक्षक के रूप में उसका पदस्थापन शहर के निकट करने के लिए शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विक्रम गहलोत उससे रिश्वत मांग परेशान कर रहे हैं। दोनों अधिकारी अपने दलाल शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार भाटी के माध्यम से पचास हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।

सियासी संकट के बीच गहलोत सरकार ने किया भारी प्रशासनिक फेरबदल, 201 RAS के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर आज परिवादी को 25 हजार रुपए लेकर संयुक्त निदेशक कार्यालय में भाटी के पास भेजा। परिवादी रुपए से रुपए लेते ही एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। उसकी जेब से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई। एसीबी की टीम भाटी के मकान की तलाशी ले रही है।

यह है मामला
एक शिक्षक की पोस्टिंग भाभोर की ढाणी के स्कूल में थी। संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने विभागीय कारणों से उसे एपीओ कर दिया। इस आदेश के खिलाफ शिक्षक ने रिट याचिका दायर की। आनन-फानन में संयुक्त निदेशक कार्यालय की तरफ से उसे बाड़मेर के गुड़ामालानी में पोस्टिंग दे दी गई। शिक्षक ने इस पोस्टिंग के आदेश को चुनौती दी। हाईकोर्ट ने शिक्षक का पदस्थापन शहर के निकट किसी स्कूल में करने का आदेश दिया। इस आदेश की पालना करवाने के लिए शिक्षक संयुक्त निदेशक कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार भाटी ने पद स्थापन शहर के निकट करने के लिए अधिकारियों के नाम से पचास हजार मांगे। इसमें से 25 हजार पहले और बाकी 25 हजार काम होने के बाद देने थे। आज पहली किस्त के रूप में पच्चीस हजार रुपए लेते एसीबी ने भाटी को गिरफ्तार कर लिया।

बैंक की तिजोरी से चुराए 12 करोड़, ढाई महीने तक बुर्के में घूमता रहा | बैंक के निधिपाल ने अपनाए ऐसे हथकंडे जिन्हें जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

सियासी संकट के बीच गहलोत सरकार ने किया भारी प्रशासनिक फेरबदल, 201 RAS के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

और ताकतवर हुई हमारी एयरफोर्स, मिला ऐसा स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर जो हर मिनट बरसाएगा 750 गोलियां | इन PHOTOS में देखिए अपना बेजोड़ फायर पावर और जानिए इसकी ऐसी खूबियां जिनसे थर्रा जाए दुश्मन

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल