पंजाब से एक और बड़ी खबर: जहां रोका गया था पीएम मोदी का काफिला, वहां से 50 किमी दूर हैंड ग्रेनेड बरामद, तीन गिरफ्तार

मोगा 

PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक के बीच पंजाब में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव मिलने के बाद एक और बड़ी खबर आ रही है। फिरोजपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जिस जगह रोका गया था, वहां से करीब 50 किलोमीटर दूर मोगा से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं इस मामले में पुलिस ने तीन  लोगों को गिरफ्तार किया है जो कनाड़ा में बैठे  एक हैंडलर के सम्पर्क में थे

पंजाब पुलिस ने जिन तीन जनों को गिरफ्तार किया है उनसे 2 ग्रनेड, 9 MM की 2 पिस्टल, 1 मैगजीन और 18 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं ये आरोपी किसी धार्मिक स्थान को निशाना बनाने की फिराक में थे मोगा पुलिस तमाम एंगल पर इसकी जांच कर रही है। यह तीनों आरोपी कनाडा में बैठे A कैटेगरी के गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला के संपर्क में थे। उनकी लगातार गैंगस्टर डल्ला से बातचीत हो रही थी। इस बरामदगी के बाद पंजाब पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें मामला इसलिए भी गंभीर हो गया है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी मोगा रोड के जरिए ही फिरोजपुर जा रहे थे।

पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश
मोगा के SSP चरणजीत सोहल ने बताया कि गांव चुगावा की तरफ से आते वक्त पुलिस ने PB04AC-2831 नंबर की गाड़ी को रोका। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने गाड़ी भगा ली। आरोपियों ने पुलिस का बैरिकेड भी तोड़ दिया और कर्मचारियों को भी कुचलने की कोशिश की। हालांकि कर्मचारियों ने बैरिकेड फेंककर गाड़ी को रोक लिया।

नीचे उतरते ही तानी पिस्तौल, पुलिस पर फेंका ग्रेनेड
पुलिस के अनुसार जब पुलिस ने गाड़ी को रोका ड्राइवर और उसके साथ बैठे आरोपियों ने नीचे उतरकर पुलिस पर ही पिस्तौल तान दी। पीछे बैठे आरोपी ने पुलिस पार्टी पर हैंड ग्रेनेड फेंककर मारने की कोशिश की। जिस पर पुलिस ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए तीनों को काबू कर लिया। आरोपियों पर अब आर्म्स एक्ट, बम एक्ट और कातिलाना हमले का केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस पूछ रही है कि मंशा क्या थी
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वह कनाडा में बैठे गैंगस्टर के संपर्क में थे। गैंगस्टर डल्ला ने उन्हें यह ग्रेनेड उपलब्ध कराए थे। जिसे उन्हें किसी धार्मिक जगह पर फेंकना था। इसके लिए उन्हें पैसे मिलने थे। माना जा रहा है कि इसके जरिए पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी इनसे गहराई से पूछताछ की जा रही है कि उनकी मंशा क्या थी। एस एस पी मोगा चरणजीत सिंह सोहल आई पी एस ने बताया कि इन लोगों के कनाडा में बैठे अर्शदीप सिंह डाला उर्फ अर्श डाला के संबंध है बीते दिनों अमृतसर में मिले टिफिन बम में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पहले से ही नामजद है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?