भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय (RD Girls College) में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुजाता चौहान की अध्यक्षता में ‘महिला अध्ययन प्रकोष्ठ’ एवं ‘महिला उत्पीड़न निवारण समिति (आंतरिक शिकायत निवारण समिति) का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ‘महिलाओं पर बलात्कार के शारीरिक व मनोवैज्ञानिक प्रभाव’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मां दुर्गा की शक्ति और भगवान शंकर की भक्ति का नौ दिवसीय पर्व नवरात्र
समिति का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. चौहान, समिति प्रभारी प्रो. निशा गोयल व बाह्य सदस्य सालो हेम्ब्रोम व अन्य सदस्यों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्ज्वलन कर किया। अध्यक्षीय उद्बोधन व विषय विशेषज्ञ के रूप में मुख्य वक्ता प्रो. चौहान ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बलात्कार से पीड़ित महिला पर पड़ने वाले दीर्घकालीन शारीरिक व मानसिक प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सीखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे अपने बचाव के लिए अपने साथ कुछ ऐसा सामान रखें जिससे कि वे आपातकालीन परिस्थिति में अपनी सुरक्षा कर सकें। साथ ही पीटीएसडी के बारे में भी जानकारी दी।
अकादमिक प्रभारी डॉ. करूणा गौर ने कहा कि जिसके साथ यह दुखद घटना होती है उनके साथ संवेदनशील व्यवहार करने की आवश्यकता है। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षित और सशक्त बनने के लिए आहवान किया। वरिष्ठतम संकाय सदस्य डॉ. मधु शर्मा ने भी “महिलाओं पर बलात्कार के शारीरिक व मनोवैज्ञानिक प्रभाव’ विषय पर विचार व्यक्त किए। समिति प्रभारी प्रो. निशा गोयल ने समिति के अंतर्गत सत्र पर्यन्त आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही महिला अध्ययन प्रकोष्ठ के प्रमुख उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। श्रीमती सालो हैम्ब्रोम ने विषय पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें लड़कियों के साथ-साथ लड़कों को भी संस्कारवान बनाना चाहिए साथ ही उन्होंने पोक्सो एक्ट एवं विभिन्न कानूनों की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर छात्राओं ने कविताओं और भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने निर्भया कांड तथा कोलकाता की डॉ. मोमिता काण्ड जैसी हृदय विदारक घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि लड़कियां स्वयं को असहाय न समझें व किसी भी प्रकार के अत्याचार व शोषण के प्रति लड़ने के लिए सशक्त बनें। अंत में, प्रतिभागी छात्राओं को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. लक्ष्मी गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन प्रो. रजनी वशिष्ठ ने किया। कार्यक्रम में समिति सदस्य डॉ. कविता आचार्य, डॉ. सरोज, विनय खण्डेलवाल, छात्रा प्रतिनिधि साक्षी सिंह, भूमि गुप्ता एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
भजनलाल कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले, कर्मचारियों के तबादलों को लेकर बताई यह बात
क्या दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों के बोनस में होगा इजाफा? | जानें क्या चल रही है सुगबुगाहट
राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल | चुनावी वायदे को पूरा करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें