राजस्थान की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, किराया भी तय, PM मोदी करेंगे उद्घाटन | यहां जानिए डिटेल

जयपुर 

आखिर राजस्थान की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने की घड़ी आ गई। प्रदेश के लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। PM नरेंद्र मोदी बुधवार को इसका वर्चुअल उद्घाटन कर सुबह 11 बजे जयपुर जंक्शन से रवाना करेंगे। जयपुर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद बैठकर इस ट्रेन में सफर करेंगे। इस दौरान उनके साथ नॉर्थ-वेर्स्टन रेलवे के जीएम विजय शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। मंगलवार को इसके शेड्यूल से भी पर्दा उठ गया। आम लोग 13 अप्रेल से इसमें यात्रा कर सकेंगे

वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के टिकट की दर भारतीय रेलवे बोर्ड ने तय कर दी है। अब कोई भी https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाकर टिकट बुक कर सकता है। यह देश की 14वीं वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इसकी टिकट 13 अप्रेल से आम रेलयात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। यह हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन पर दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी। इस ट्रेन का अजमेर और दिल्ली के बीच जयपुर, अलवर और गुरुग्राम पर स्टॉपेज दिया गया है। इस गाड़ी में 12 एसी चेयरकार, 2 एसी एग्जीक्यूटिव चेयरकार और 2 ड्राइविंग कार समेत कुल 16 डिब्बे होंगे। 

ये होगा किराया
वंदे भारत ट्रेन में जयपुर से दिल्ली का किराया चेयरकार में 880 और एक्जीक्यूटिव क्लास में 1650 रुपए होगा। वापसी में डिनर मिलेगा इसलिए यह किराया क्रमश: 1050 और 1845 रुपए होगा। जबकि जाते समय मॉर्निंग टी और ब्रेकफास्ट दिया जाएगा। किराए में कैटरिंग और जीएसटी शामिल है। अजमेर से दिल्ली चेयरकार में 1085 व एग्जीक्यूटिव कार में 2075 रुपए लगेंगे। अजमेर से जयपुर तक क्रमश: 505 और 970 रुपए किराया लगेगा।

यह है वंदे भारत का शेड्यूल
राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। बुधवार को मेन्टीनेंस के कारण इस ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- गाड़ी संख्या 20977 अजमेर से सुबह 6.20 बजे रवाना होकर सुबह 7.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से सुबह 7.55 बजे रवाना होकर अलवर 9.35 बजे पहुंचेगी। अलवर से  9.37 बजे चलकर गुरुग्राम 11.15 बजे पहुंचेगी। गुरुग्राम से 11.17 बजे रवाना होकर दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी।

शशि किरण  ने बताया कि वापसी में गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम 6.40 बजे अजमेर के लिए रवाना होगी। गुरुग्राम शाम 6.51 पर पहुंचेगी जबकि रात 8.17 पर अलवर आएगी और रात 10.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। रात 10.10 बजे जयपुर से रवाना होकर रात 11.55 बजे यह ट्रेन अजमेर पहुंचेगी।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

रेलवे कर्मचारियों के DA में हुई बढ़ोतरी | इतना होगा फायदा, यहां देखें आदेश

कोर्ट में चल रही थी सुनवाई, वकील को आया हार्ट अटैक, मौत

गवर्मेंट कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

गहलोत सरकार ने  किया पुलिस के बेड़े में बड़ा फेरबदल, 124 अधिकारियों तबादले | यहां देखिए पूरी सूची

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव, अब इस डेट को होगी ये परीक्षा | राजस्थान के न्यायालयों को लेकर आई ये बड़ी खबर

राजस्थान में कर्मचारियों के DA वृद्धि के आदेश में संशोधन, अब इस डेट से मिलेगा नकद भुगतान

कुत्ते के काटने के ‘झूठे’ मामले से टूट गया जज बनने का सपना, अब सुप्रीम कोर्ट करेगा मामले की सुनवाई

राजस्थान में खुलेंगे नए पुलिस कार्यालय, थाने और चौकियां 1369 नवीन पदों का होगा सृजन | जानिए किन-किन जिलों को मिली ये सौगात

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी में जूनियर इंजीनियर और पब्लिक प्रॉसिक्‍यूटर समेत कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखिए डिटेल्स

महिला जज पहुंची फैमिली कोर्ट, लगाई ये गुहार, आया ये फैसला | सरकारी वकील पति को लगा झटका

बस सात साल और करिए इंतजार! अब 2030 के बाद हमेशा के लिए अमर हो जाएंगे आप