होटल कर्मियों से मारपीट: एक IPS और एक IAS अफसर सस्पेंड, पांच पुलिसकर्मी भी निलंबित | हो सकती है गिरफ्तारी, तहसीलदार भी नामजद

जयपुर 

गहलोत सरकार ने मंगलवार रात को एक बड़ा एक्शन लिया और अफसरी रौब में होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले IAS अफसर अजमेर विकास प्राधिकरण में आयुक्त गिरधर और गंगापुर में हाल ही लगाए गए विशेषाधिकारी IPS सुशील कुमार विश्नोई को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही पांच पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है। मामले में एक तहसीलदार भी नामजद है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।

Latest Weather Update: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का राजस्थान के इन संभागों में दिखेगा असर, हो सकती है भारी से अतिभारी बारिश, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी | जानिए कैसा रहेगा आपके जिले का हाल

दरअसल  इन पर अजमेर में जयपुर रोड स्थित मकराना राज होटल कर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप हैहोटलकर्मी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गेगल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। लेकिन मामला दबा रहा। रविवार रात हुई इस घटना के वीडियो वायरल हो गए तो राज्य सरकार भी जागी और IAS अफसर अजमेर विकास प्राधिकरण में आयुक्त गिरधर और गंगापुर में हाल ही लगाए गए विशेषाधिकारी IPS सुशील कुमार विश्नोई के साथ मारपीट में शामिल टोंक के पांच पुलिस  कर्मचारियों को भी निलम्बित कर दिया। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

मामले में डीजी उमेश मिश्रा ने आईपीएस सुशील कुमार विश्नोई के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दिए है। निलम्बन काल में विश्नोई को पुलिस मुख्यालय व गिरधर को शासन सचिवालय में अपनी उपस्थिति देंगे। इसके अलावा टोंक के दाखिया के पटवारी नरेन्द्रसिंह दहिया, टोंक कलक्ट्रेट के लिपिक हनुमान प्रसाद चौधरी और एसडीएम टोंक के गनमैन मुकेश कुमार चौधरी को भी निलम्बित किया गया है। मामले में टोंक तहसीलदार रामधन गुर्जर भी नामजद है।

आपको बता दें कि अजमेर हाईवे स्थित होटल मकराना राज में रविवार रात करीब दो बजे आईपीएस सुशील ने अपनी मित्र मंडली के साथ महफिल जमा रखी थी। तभी होटलकर्मियों से विवाद हो गया। गिरधर पहले टोंक में पदस्थापित थे। टोंक के कर्मचारी उन्हीं के साथ आए थे। विवाद होने पर अधिकारी कार में सवार होकर रवाना हो गए। वे थोड़ी देर बाद पुलिस के साथ लौटे और होटल में उपस्थित कर्मचारियों की जबरदस्त पिटाई की। मारपीट में पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

विवादों में रहे हैं बिश्वनोई
IPS सुशील कुमार बिश्नोई के खिलाफ जोधपुर के पुलिस स्टेशन देवनगर में दिसम्बर 2019 में एक प्रशिक्षु आइपीएस ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया था। ट्रेनिंग के दौरान हैदराबाद में बलात्कार करने के साथ ही 40 ग्राम सोना व करीब आठ लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया गया था। जांच के बाद पुलिस ने एफआर लगा दी थी।

बिश्नोई अजमेर में एएसपी सिटी के पद पर रह चुके हैं वर्तमान में वह नए जिले गंगापुर के ओएसडी है बताया जा रहा है कि आईपीएस सुशील बिश्नोई को फेयरवेल पार्टी दी थी रात में कुछ दोस्तों के साथ वह होटल में खाना खाने पहुंचे थे होटल मालिक महेंद्र सिंह का आरोप है कि आईपीएस सुशील बिश्नोई अपने पांच साथियों के साथ प्राइवेट गाड़ी में होटल आए, तब होटल के बाहर एक कर्मचारी से उन्होंने पूछा कि यहां कैसे बैठे हो कर्मचारी ने उन्हें बताया कि वह होटल का स्टाफ है और सोने जा रहा है इतना कहने पर आईपीएस सुशील बिश्नोई ने उसे थप्पड़ मार दिया

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

Latest Weather Update: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का राजस्थान के इन संभागों में दिखेगा असर, हो सकती है भारी से अतिभारी बारिश, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी | जानिए कैसा रहेगा आपके जिले का हाल

कार्यवाहक सरपंच ने पट्टा जारी करने के एवज में मांगी 56 हजार की घूस, ACB ने रंगे हाथों दबोचा | तीन महीने पहले ही मिला था सरपंच का चार्ज

मुस्लिम लड़की से दोस्ती पर मनोहर को कुल्हाड़ी से काट डाला, आठ टुकड़े कर बोरे में डालकर नाले में फेंका

मंत्रालयिक कर्मचारियों की हड़ताल 64 दिन बाद खत्म, देर रात हुआ समझौता | जानिए समझौते की खास बातें

प्रदेश के 29 महाविद्यालयों में शुरू होंगे नवीन संकाय, 253 नए पदों का होगा सृजन | इतने बजट का हुआ प्रावधान

प्रदेश में खुलेंगे 4 ADM, 3 SDM, 12 तहसील और 16 उप तहसील कार्यालय, 406 पदों का सृजन | यहां देखिए लिस्ट

हाईकोर्ट की सिफारिश पर छह महिला जज एक साथ बर्खास्त, जानिए वजह