CGST के डिप्टी कमिश्नर ने राजस्थान के कारोबारी से घूस में मांगे एक करोड़, CBI ने सात लाख लेते हुए किया गिरफ़्तार, 25 लाख पहले ले चुका था | चार इंस्पेक्टर भी दबोचे, ऑफिस से बरामद हुए 21 लाख

सार: CBI ने मंगलवार शाम को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के एक गुटखा कारोबारी से सात लाख की घूस लेते हुए CGST के एक डिप्टी कमिश्नर को चार इंस्पेक्टर के साथ रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया। उसके ऑफिस से भी 21 लाख कैश बरामद किया गया है। इस  डिप्टी कमिश्नर ने इस कारोबारी की गुटखा फैक्ट्री को दोबारा खोलने देने के एवज में एक करोड़ की घूस मांगी थी। वह 25 लाख पहले ले चुका था। CBI ने उसे उस समय पकड़ा जब वह घूस की रकम को गिन रहा था।

CBI ने ट्रैप की यह कार्रवाई मध्यप्रदेश के जबलपुर में की जहां उसने CGST के डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले समेत चार इंस्पेक्टर्स को सात लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। उन्होंने राजस्थान में दौसा के रहने वाले गुटखा कारोबारी त्रिलाेकचंद सेन से  उसकी गु टखा फैक्ट्री पर पड़े छापे की कार्रवाई को दबाने और उसे  दोबारा खोलने देने के एवज में एक करोड़ की घूस मांगी थी। सीबीआई के के अनुसार व्यापारी 25 लाख रुपए पहले दे चुका था। इसके बाद परेशान किए जाने पर गुटखा कारोबारी ने शिकायत कर दी।

CGST डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले

CBI अधिकारियों के अनुसार शिकायत में इस गुटखा कारोबारी ने बताया कि उसने दमोह के नोहटा में दो साल पहले केजीएच पान मसाला फैक्ट्री डाली थी। कारोबार सही नहीं चलने पर फैक्ट्री घाटे में चली गई। 19 मई, 2023 को सेंट्रल जीएसटी की टीम ने यहां छापा मारा। CGST ने 10 लाख रुपए का टैक्स बकाया बताते हुए रिकवरी निकाली। शिकायत में बताया गया कि उसने पहले ही पूरे टैक्स भर दिए थे। इसके बावजूद रिकवरी निकाली गई। और फैक्ट्री काे सील कर दिया गया। फैक्ट्री घाटे में चलने की जानकारी जीएसटी अधिकारियों को भी थी, फिर भी कार्रवाई की गई।

पीड़ित कारोबारी

गुटखा कारोबारी त्रिलोकचंद ने CBI को बताया कि सीजीएसटी के अधिकारी फैक्ट्री दोबारा खोलने देने की एवज में एक करोड़ रुपए मांग रहे थे। उसने कई बार रुपए देने से इनकार किया। बाद में सौदा 35 लाख रुपए में तय हुआ और पूरे पैसे तीन किस्तों में देने की बात तय की गई। त्रिलोकचंद ने पहली किस्त के 25 लाख दे दिए थे। इसके बाद बाकी पैसे देने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर CBI ने  डिप्टी कमिश्नर और उनकी टीम को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई और योजनानुसार मंगलवार शाम त्रिलोकचंद ने पान मसाले के थैले में 7 लाख रुपए लेकर मैनेजर को भेजा। रुपए देते ही सीबीआई की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने आरोपी के ऑफिस से भी 21लाख कैश बरामद किया गया है। फिलहाल, डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले के अलावा सुमित गोस्वामी, विकास गुप्ता सहित दो अन्य इंस्पेक्टर्स से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

मुस्लिम लड़की से दोस्ती पर मनोहर को कुल्हाड़ी से काट डाला, आठ टुकड़े कर बोरे में डालकर नाले में फेंका

हाईकोर्ट की सिफारिश पर छह महिला जज एक साथ बर्खास्त, जानिए वजह