शराब की दुकान चलने देने के लिए SHO और हैड कांस्टेबल ने मांगे 30 हजार, ACB ने 25 हजार लेते हुए दबोचा

अलवर 

ACB ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक SHO और एक हैड कांस्टेबल को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने एक शराब कारोबारी से उसकी शराब की दुकान चलने देने के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी।

Rajasthan Budget Complete Update: आख़िरी गियर में सरकार, बौछार ही बौछार | सौ यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं का रोडवेज में आधा किराया और OPS, नए जिलों के गठन पर कही यह बात, पांच सौ में मिलेगा सिलेंडर, एक लाख नई नौकरियां, जानिए और किसको क्या मिला

ACB ने ट्रैप की यहाँ कार्रवाई अलवर जिले में बहरोड़ सर्किल के मांढ़ण थाने में की। जहां उसने SHO मुकेश यादव (सब इंस्पेक्टर) व हैड कांस्टेबल प्रधुम्न यादव को ₹25000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एसीबी एएसपी विजय सिंह ने बताया कि परिवादी द्वारा एसीबी की अलवर प्रथम इकाई को शिकायत दी गई थी।

सीएम गहलोत पढ़ने लगे पुराना बजट, बजट की दूसरी प्रति मंगाई, हंगामे के बाद विधानसभा स्थगित | सरकार की बड़ी किरकिरी

परिवादी ने शिकायत में बताया कि उसकी शराब की दुकान को निर्बाध रूप से चलने देने एवं आबकारी का मुकदमा दर्ज नहीं करने की एवज में थानाप्रभारी मुकेश यादव एवं हैड कांस्टेबल प्रद्युम्न सिंह यादव द्वारा 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जब शराब व्यवसायी ने मनाकर दिया तो 29 जनवरी को आबकारी एक्ट के तहत 2 प्रकरण दर्ज किए गए। जिससे कि वो डर जाए और 30 हजार रुपए दे। जिस पर एसीबी जयपुर के डिप्टी कालूराम रावत के सुपरवीजन में शिकायत का सत्यापन कराया गया।

शिकायत के बाद एसीबी ने सत्यापन करवाया, तो मामला सही पाया गया। एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन और एएसपी विजय सिंह के नेतृत्व में अलवर एसीबी पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद द्वारा ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

गिरफ्तार SHO  मुकेश यादव हरियाणा के रेवाड़ी जिला अंतर्गत गांव पहलादवास का रहने वाला है, जो वर्तमान में परिवार सहित रेवाड़ी में निवास करता है। वह ढाई साल से मांढण थाने में थानाधिकारी के पद पर तैनात था। जबकि गिरफ्तार हैड  कांस्टेबल प्रधुम्न यादव करीब चार-पांच साल से थाने में तैनात था। पुलिस थाने में मंथली लेने और थानाधिकारी का लेनदेन करने की जिम्मेदारी इसी के जिम्मे होना बताया जा रहा है।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

Rajasthan Budget Complete Update: आख़िरी गियर में सरकार, बौछार ही बौछार | सौ यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं का रोडवेज में आधा किराया और OPS, नए जिलों के गठन पर कही यह बात, पांच सौ में मिलेगा सिलेंडर, एक लाख नई नौकरियां, जानिए और किसको क्या मिला

सीएम गहलोत पढ़ने लगे पुराना बजट, बजट की दूसरी प्रति मंगाई, हंगामे के बाद विधानसभा स्थगित | सरकार की बड़ी किरकिरी

रेलवे के 82 साल के रिटायर कर्मचारी ने 32 साल पहले ली थी 100 रुपए की घूस, कोर्ट से अब ये आया फैसला

करोड़ों लोगों को RBI का फिर बड़ा झटका, महंगे होंगे कार और होम लोन, इतना बढ़ा दिया रेपो रेट | लगातार छठी बार बढ़ी रेपो रेट

शाबाश! जबरन KISS किया तो गुस्साई महिला ने युवक का होंठ ऐसे चबा डाला कि अलग हो गया

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल