कब्रिस्तान भूमि की किस्म परिवर्तन करने के खिलाफ भरतपुर में मस्लिम समाज ने निकाली बड़ी रैली, सीएम को दिया ज्ञापन

भरतपुर 

भरतपुर शहर के जवाहर नगर स्थित रियासतकालीन कब्रिस्तान की भूमि की किस्म परिवर्तन कर सरकारी चारदीवारी को तोड़कर किए अतिक्रमण रिकार्ड में हुई हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए दोषी लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर शहर के मुस्लिम समाज ने कुम्हेर गेट ईदगार से लेकर मुख्य बाजार होते हुए जगर-जगह नुक्कड़ सभा आयोजित कर सारस चौराहे तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया और  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हेलीपैड पर 10 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन देकर कब्रिस्तान की भूमि को पुनः कब्रिस्तान किस्म में दर्ज करने की मांग की गई।

काश! उस अध्यादेश को न फाड़ते तो आज राहुल गांधी की सांसदी पर नहीं लटकती तलवार

रैली का आयोजन कब्रिस्तान बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया। रैली मुख्यमंत्री से मिलने हैलीपैड पर जाने के लिए सारस चौराहा से आगे बढ़ी तो पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया।बढ़ते विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन से पांच सदस्यों को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए अनुमति प्रदान की गई।

भाजपा ने राजस्थान में बदला प्रदेश अध्यक्ष, अब इनको मिली प्रदेश की कमान| बिहार, दिल्ली और उडीसा में भी बदले प्रदेश अध्यक्ष

प्रतिनिधि मण्डल में शामिल समिति के संयोजक हाजी गुल्लू खां, हाजी असलम खां, पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष रूपेन्द्र जघीना, साविर खान ने संघर्ष समिति की ओर से अपनी मांगों का एक ज्ञापन दिया और अवगत कराया कि गैर मुमकिन कब्रिस्तान की भूमि किस्म अक्षम अधिकारी द्वारा बंजर वारानी किस्म में दर्ज कराकर कब्रिस्तान की करोड़ों रुपये की वेशकीमती भूमि को खुर्द बुर्द कर भूमाफियाओं के पक्ष में गैर कानूनी कार्यवाही की गई है और भूमाफियाओं द्वारा कब्रिस्तान की सरकारी पैसे से निर्मित चारदीवारी को तोड़कर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया है। ज्ञापन में आगे बताया कि इस रियासतकालीन कब्रिस्तान की भूमि 40 बीघा, 06 विस्वा भूमि के रकवा को 10 बीघा भूमि को गैर कानूनी रूप से खातेदारी प्रदान कर दी गई।

ज्ञापन में बताया गया कि उक्त भूमि में निर्मित बावड़ी (कुण्डा) कुआ एवं बनी हुई कब्रों को भूमाफियाओं द्वारा क्षतिग्रस्त कर मिट्टी का भर्त कर दिया गया है। ज्ञापन में आगे बताया कि भूमाफियाओं को एक राजकीय अभिभाषक एवं स्थानीय राजनेता का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते राजस्व मण्डल अजमेर द्वारा कब्रिस्तान की किस्म गैर मुमकिन कब्रिस्तान किस्म में दर्ज करने के आदेश के बावजूद भी न्यायालय उपखण्ड अधिकारी द्वारा आराजी खसरा नं. हाल 1014, 1015 गत खसरा नं. 936 रकवा 1बीघा 15 विस्वा कब्रिस्तान की भूमि की बंजर वारानी में गलत दर्ज किया गया है जो राजनैतिक नेताओं के दबाब में किया गया घिनौना कृत्य है।

ज्ञापन में मांग की गई कि कब्रिस्तान के गत आराजी खसरा नं. 863, 936. 937 हाल खसरा नं 1014, 1015 1016 जो रियासतकाल से ही कब्रिस्तान की भूमि थी। गैर मुमकिन रूप से दी गई खातेदारी को निरस्त कराया जाये और उपखण्ड अधिकारी के आदेश 1016 / 2022 को जरिये आदेश से कब्रिस्तान की भूमि को बंजर वारानी दर्ज कराया गया है उसे पुनः कब्रिस्तान दर्ज कराया जाये तथा सरकार के पैसे से कब्रिस्तान की निर्मित चारदीवारी को तोड़ने वाले भूमाफियाओं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर चारदीवारी का पुनः निर्माण कराया जाये एवं रियासतकालीन उक्त कब्रिस्तान का रकवा 40 बीघा 6 विश्वा को पूरा कराया जाये और कब्रिस्तान में निर्मित कुण्डा, कुआ का पुनः जीर्णोद्वार कराया जाये तथा कब्रिस्तान की भूमि की खातेदारी प्राप्त करने वाले एवं भूमि की किस्म परिवर्तन कराने वाले भूमाफियाओं के द्वारा विभिन्न न्यायालयों की समय-समय पर पेश किये शपथ पत्रों एवं तथ्यों की जांच कराकर दोषी लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाने की कार्यवाही की जाये।

रैली में पार्षद शैलेश पाराशर, दीपक मुद्गल, किरन राना, विष्णु मित्तल, पंकज गोयल, चतर सिंह सेनी, किशोर सैनी, सिकन्दर खान, परवीन बानो, रैनू गोरावर, शिवानी दायमा, चंदा पंडा, ऋषिराज आदि पार्षद रैली में शामिल रहे। संघर्ष समिति के संयोजक हाजी गुल्लू खां ने रैली शामिल हुए सभी जन का आभार व्यक्त किया और शासन प्रशासन को चेतावनी भी दी रमजान खत्म होने तक कब्रिस्तान की भूमि को बचाने के हित में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो राजनेताओं के खिलाफ उग्र आन्दोलन किया जावेगा।

रैली में हाजी असलम खां, हाजी मौलाबक्स, हाजी चिराजुद्दीन, मुस्ताक, सलीम खान उसमानी, चांद खान, जहीर खान, महबूब खान, कल्लू खां घोसी, मौलाना सलाम, साबिर खान आसम खान, हकीम खान, गफ्फार खान, नासिर खान, मुमताज, सुनहरी, फारूख, रशीद कुरैशी, बुन्दा कुरैशी य अवाम महिला व पुरूष मुस्लिम समाज उपस्थित था।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

रेलवे का घूसखोर सीनियर DME 40 हजार की रिश्वत लेते हुए  CBI के हत्थे चढ़ा | जांच में निकला अकूत दौलत का मालिक

काश! उस अध्यादेश को न फाड़ते तो आज राहुल गांधी की सांसदी पर नहीं लटकती तलवार

भाजपा ने राजस्थान में बदला प्रदेश अध्यक्ष, अब इनको मिली प्रदेश की कमान| बिहार, दिल्ली और उडीसा में भी बदले प्रदेश अध्यक्ष

‘मोदी’ सरनेम पर राहुल गांधी को दो साल की जेल, कोर्ट ने सुनाई सजा  | कर्नाटक की रैली में कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों?

बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के बदले मांगी एक लाख की घूस, एंटी करप्शन टीम ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

केजरीवाल सरकार का बजट पेश, मोहल्ला क्लीनिक के बाद अब मोहल्ला बस, बनेंगे 26 नए फ्लाईओवर | जानिए दिल्ली सरकार ने और क्या किए ऐलान

दलित हिंदू से ईसाई बने CPM MLA की विधायकी हाईकोर्ट ने की रद्द, जानिए पूरा मामला

मनोभावों की अभिव्यक्ति है कविता

माफिया अतीक अहमद के दफ्तर पर पुलिस की छापेमारी, दीवारों-फर्श में दबा मिला करोड़ों का कैश और बड़ी संख्या में असलाह