बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के बदले मांगी एक लाख की घूस, एंटी करप्शन टीम ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

सार: एंटी करप्शन सेल ने एक सरकारी बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को पचास हाजर की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस असिस्टेंट मैनेजर ने क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के एवज में एक लाख की घूस मांगी थी। इसमें से पचास हजार पहले ले चुका था। जब उसने बाकी के पचास हजार मांगे तो वह  एंटी करप्शन टीम के जाल में फंस गया और रंगे हाथों पकड़ा गया।

दलित हिंदू से ईसाई बने CPM MLA की विधायकी हाईकोर्ट ने की रद्द, जानिए पूरा मामला

मामला उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के उरई में आंबेडकर चौराहा स्थित केनरा बैंक का है। मामले के अनुसार जेल रोड स्थित  बाइक सर्विस सेंटर के संचालक ऋषि पांडेय और देवेंद्र यादव ने शहर के केनरा बैंक में अपने खाते की क्रेडिट लिमिट 20 लाख बनवाने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया था। बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अनुज राजपूत ने लिमिट बनवाने के बदले में एक लाख रुपए घूस की मांग की थी। 50 हजार रुपए एडवांस व 50 हजार रुपए  लिमिट बढ़ने के बाद देने की बात तय हुई थी। ऋषि पांडेय और देवेंद्र यादव ने इसकी लिखित शिकायत लखनऊ में एंटी करप्शन सेल में कर दी थी। योजना के तहत 50 हज़ार रुपए  पहले इन दोनों ने अनुज राजपूत को दे दिए।

केजरीवाल सरकार का बजट पेश, मोहल्ला क्लीनिक के बाद अब मोहल्ला बस, बनेंगे 26 नए फ्लाईओवर | जानिए दिल्ली सरकार ने और क्या किए ऐलान

पहली क़िस्त देते ही बढ़ गई लिमिट
लगभग एक सप्ताह पहले ऋषि पांडेय और देवेंद्र राजपूत के खाते में सीसी लिमिट बढ़ा दी गई और उनके खाते में 20 लाख रुपए  आ गए तो बैंक अधिकारी अनुज ने उनसे बकाया 50 हजार रुपए मांगे। इस पर ऋषि पांडेय और देवेंद्र ने लखनऊ के एंटी करप्शन टीम को इसकी सूचना दे दी। अनुज राजपूत को बैंक का काम खत्म करने के बाद बुलेट सर्विस सेंटर पर बुलाया गया। इससे पहले एंटीकरप्शन टीम लखनऊ से वहां पहुंच चुकी थी। जैसे ही केमिकल लगे 50 हजार रुपये ऋषि पांडेय और देवेंद्र यादव ने अनुज राजपूत को दिए तो पहले से घात लगाकर बैठी एंटी करप्शन की टीम ने अनुज राजपूत को रंगे हाथों पकड़ लिया।

एंटी करप्शन टीम गिरफ्तार बैंक अधिकारी अनुज राजपूत को अपने साथ देर रात लखनऊ ले गई। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि रात में एंटी करप्शन की टीम आयी थी। कोतवाली पुलिस के सहयोग से आरोपित को पकड़कर टीम उसको गिरफ्तार कर लखनऊ ले गई।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

केजरीवाल सरकार का बजट पेश, मोहल्ला क्लीनिक के बाद अब मोहल्ला बस, बनेंगे 26 नए फ्लाईओवर | जानिए दिल्ली सरकार ने और क्या किए ऐलान

दलित हिंदू से ईसाई बने CPM MLA की विधायकी हाईकोर्ट ने की रद्द, जानिए पूरा मामला

मनोभावों की अभिव्यक्ति है कविता

माफिया अतीक अहमद के दफ्तर पर पुलिस की छापेमारी, दीवारों-फर्श में दबा मिला करोड़ों का कैश और बड़ी संख्या में असलाह

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा से एक साल के लिए निलंबित, AAP ने लगाए ये आरोप

अब इस राज्य में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

इस हाईकोर्ट में निकली सिविल जज की बम्पर भर्ती, इस डेट तक कर दें अप्लाई | जानें सैलरी और चयन प्रक्रिया

मेडिकल क्लेम के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं’| कंज्यूमर कोर्ट का बड़ा आदेश