वकील ने कोर्ट के सामने खाया जहर, पेट्रोल उड़ेल खुद को लगाई आग, मौत; SDM को जलाने की भी कोशिश

सीकर 

राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला में गुरूवार दोपहर को एसडीएम कोर्ट परिसर में उस समय खलबली मच गई जब एक वकील ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा ली और फिर एसडीएम को जलाने के लिए कमरे में घुसकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान SDM के हाथ जल गए। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद वकील को SDM से दूर किया और आग बुझाकर उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया।  इलाज के दौरान उसने SMS हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। वकील के बैग में एक लेटर मिला है, जिसमें SDM राकेश कुमार पर हर केस के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है।

वकील को तुरंत  SMS जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। वकील के पास जहर की बोतल भी मिली। जो आधी खाली थी। ऐसे आशंका है कि  आत्मदाह से पहले उसने जहर का भी सेवन किया था। अभी आत्मदाह वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रानौली थाना क्षेत्र के नांगल अभयपुरा का रहने वाले वकील का नाम हंसराज मावलिया है। बताया गया कि वह कोर्ट में एक थैली में पैट्रोल भरकर लाया था। उसके पास एक शीशी में जहरीला पदार्थ भी था। एसडीएम राकेश कुमार के जनसुनवाई के सिलसिले में बाहर होने पर वह पहले तो इंतजार करता रहा। बाद में जैसे ही एसडीएम ऑफिस पहुंचे तो कुछ देर में ही ऑफिस में घुसकर उसने खुद पर पैट्रोल उड़ेल लिया और आग लगाकर एसडीएम कक्ष में पहुंच गया। जहां वह एसडीएम को पकडऩे लगा। एसडीएम ने उसे छिटकते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने भी बीच बचाव करते हुए उसकी आग बुझाई। फिर झुलसी हालत में उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर स्थिति होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

SDM राकेश कुमार ने बताया- गुरुवार को पंचायत समिति में जनसुनवाई थी। मैं जनसुनवाई में गया हुआ था। जनसुनवाई पूरी करके कोर्ट में आने के बाद हंसराज किसी मुकदमे में बहस करने को लेकर अगली तारीख लेकर गया था। कुछ समय बाद ही उसने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। कोर्ट के सभी दरवाजे बंद कर कर एसडीएम कोर्ट में जा घुसा। उस समय एसडीएम कोर्ट में एक अन्य वकील भी किसी मुकदमे में पैरवी कर रहा था।

घटना में खुद के बचाव में एसडीएम राकेश कुमार के हाथ भी हल्के से झुलस गए। जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है। घटना के बाद एसडीएम कोर्ट में चारों ओर धुंआ ही धुंआ हो गया। जिसे बाद में मौके पर पहुंची दमकल ने पानी डालकर बुझाया।

18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव, 21 जुलाई को देश को मिलेंगे नए महामहिम, यहां जानिए कैसे होता है ये चुनाव

तबादले से नाराज RAS ने दिया इस्तीफा, परदे के पीछे है कोई और वजह

भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (HECI) का मसौदा तैयार, हायर एजूकेशन के 14 नियामकों का इसमें हो जाएगा विलय

महंगी दवाओं पर हो रही है 1000% से अधिक मुनाफा वसूली, NPPA की एनालिसिस से सामने आई ये हकीकत, अब नकेल कसने की तैयारी