7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होगा बड़ा इजाफा, जानिए वजह

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

इस बार जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़ा इजाफा हो सकता है। जिस तरह से देश में कमरतोड़ महंगाई बढ़ रही है; उससे तो यही संकेत मिल रहे हैं। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स का डाटा भी महंगाई भत्ते में बड़ी बढ़ोतरी की ओर इशारा कर रहा है

आपको बता दें अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है। पहले इसे बढ़ाकर 38 फीसदी किए जाने की उम्मीद थी। तब  यह माना  जा रहा था कि  जुलाई में महंगाई भत्ता तीन या चार फीसदी ही बढ़ाया जाएगा। लेकिन हाल ही में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स का जो डाटा आया है उसे देखकर माना जा रहा है कि महंगाई भत्ता पांच फीसदी तक बढ़ सकता है। यह अप्रेल महीने के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All-India Consumer Price Index) के डाटा से अनुमान लगाया जा रहा है।

यदि  ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) का यह ट्रेंड बना रहता है तो जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन (Salary) में जबरदस्त इजाफा संभव है। यदि पांच फीसदी की बढ़ोतरी के हिसाब केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 34 फीसदी से 39 फीसदी किया गया तो इससे केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 8,000 रुपए  से लेकर 27,000 रुपए  तक की वृद्धि  हो सकती है

केंद्र सरकार के इस फैसले का असर 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा आमतौर पर महंगाई भत्ता पहली जनवरी और पहली जुलाई से बढ़ाए जाने का ट्रेंड रहा है, ऐसे में जुलाई महीने में केंद्रीय कर्मियों को खुशियों की सौगात मिल सकती है

सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई माह के दौरान खुदरा महंगाई आंकड़ों के आधार पर डीए (DA) और डीआर (DR) में संशोधन करती है देश में महंगाई सरकार के निर्धारित लक्ष्य से ऊपर निकल चुकी है खुदरा महंगाई की दर अप्रेल में बढ़कर 7.79 फीसदी रही जो मार्च में 6.95 फीसदी थी आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने मार्च 2022 के आखिर में अपने कर्मियों के डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर उसे  34 प्रतिशत कर दिया था नई दरें पहली जनवरी 2022 से लागू हैं

रिजर्व बैंक ने फिर बढ़ाया 0.50 फीसदी रेपो रेट, महंगा होगा लोन और बढ़ेगी आपकी EMI

दर्शन…

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश