तबादले से नाराज RAS ने दिया इस्तीफा, परदे के पीछे है कोई और वजह 

जयपुर 

एक वरिष्ठ RAS अफसर अकील अहमद ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कार्मिक विभाग को इस्तीफा भेज कर इसे स्वीकार करने का आग्रह किया है। RAS अधिकारी का यह इस्तीफा अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पहले इस अधिकारी ने सरकार से VRS भी मांगा था, वहां से इसकी मनाही हो गई।

इस RAS अफसर ने कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव को लिखे पत्र में इस्तीफे की वजह पारिवारिक बताई है और लिखा है कि पारिवारिक कारणों से राजकीय सेवा में बने रहना संभव नहीं है, अतः मैं अपना त्यागपत्र प्रस्तुत कर रहा हूं, कृपया इसे तुरंत प्रभाव से स्वीकार करके मुझे अनुग्रहित करें। अकील अहमद ने पहले VRS के लिए भी एप्लीकेशन लगाईं थी, लेकिन वह एसेप्ट नहीं हुई।

RAS अफसर अकील अहमद का तबादला जयपुर वक्फ बोर्ड कार्यालय से  बांसवाड़ा में महिला बाल विकास विभाग के उप निदेशक के पद पर कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि वह अपने इस तबादले से नाराज थे।

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से जुड़ने की चर्चा
हालांकि बांसवाड़ा तबादला करने को आरएएस अधिकारी अकील अहमद की नाराजगी की वजह बताई जा रही है, लेकिन इस्तीफ़ा देने के पीछे एक और वजह सामने आ रही है। चर्चा है कि वे निकट भविष्य में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से जुड़ सकते हैं। हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी ने अकील अहमद के भाई को राजस्थान का पार्टी प्रमुख भी नियुक्त किया था। और उसी दिनअकील अहमद का तबादला बांसवाड़ा कर दिया गया था।

राज्यसभा चुनाव: BTP ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, रातों रात बदल दिया अपना ये फैसला

TGT-PGT के 4163 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन का प्रोसेस शुरू, जानें किस विषय में हैं कितने पद

भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (HECI) का मसौदा तैयार, हायर एजूकेशन के 14 नियामकों का इसमें हो जाएगा विलय

महंगी दवाओं पर हो रही है 1000% से अधिक मुनाफा वसूली, NPPA की एनालिसिस से सामने आई ये हकीकत, अब नकेल कसने की तैयारी