जयपुर और गुरुग्राम में नामी बिल्डर ग्रुप के तीस से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड, कैश में डील करने के मिले थे इनपुट

जयपुर 

जयपुर और गुरुग्राम में नामी बिल्डर ग्रुप के तीस से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को एक साथ छापा मारा। गुरुग्राम में बिल्डर ग्रुप के 2 ठिकानों पर टीमें सर्च ऑपरेशन कर रही हैं। आयकर विभाग को इन बिल्डर्स के जयपुर में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट्स, प्लॉट्स और कमर्शियल प्रॉपर्टी की डील कैश में करने के इनपुट मिले थे।

इन बिल्डर्स के लंबे समय से करोड़ों की कमाई की शिकायत मिल रही थी। इस इनपुट के बाद आयकर विभाग के अन्वेषण शाखा की 40 टीमों ने गुरुवार सुबह एक साथ तीस ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे। यह छापे बिल्डर मंगलम ग्रुप, संजीवनी, आर-टेक, जुगल डेरेवाला और हरिदत्त के कॉर्पोरेट ऑफिस, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में चल रहे ऑफिस के साथ-साथ इनके घरों पर मारे गए है। इन पांचों बिल्डर के जयपुर में 36 और ग्रुरुग्राम में 2 ठिकाने हैं।

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल

जयपुर में टोंक रोड, मानसरोवर, राजापार्क, जगतपुरा, सी-स्कीम, सिविल लाइंस, अजमेर रोड, दिल्ली रोड, आगरा रोड, सांगानेर सहित कई स्थानों पर छापेमारी की है। इनमें इनके कई प्रोजेक्ट, आवास, ऑफिस और सहयोगियों के ठिकाने शामिल हैं। छापेमारी कार्रवाई में करीब 300 से अधिक कर्मचारी जुटे हुए हैं। शिकायत मिल रही थी कि पांचों बिल्डर जमीन खरीद-फरोख्त में कैश का इस्तेमाल कर रहे हैं। आवास और ऑफिस के बेचान में बड़ी मात्रा में काली कमाई ले रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इन बिल्डर्स की ओर से आयकर रिटर्न में सही जानकारी नहीं दी जा रही थी। आयकर विभाग की टीमें अब इनके बैक लॉकर्स को खंगालने की तैयारी कर रही हैं। जांच में इनके ठिकानों से भारी मात्रा में कैश, जमीन खरीद-फरोख्त के डाक्यूमेंट मिलने की जानकारी मिली है। जिनका सत्यापन किया जा रहा है।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा | साल में खोला जाएगा दो बार

मेरी सारी वांछित देह, लांछनों की…

आसमान को निहारना है तो अभी निहार लीजिए, हो सकता है कुछ सालों में आपको यह दिखना ही बंद हो जाए | जानिए इसकी वजह