राजस्थान के इन 25 जिलों में भारी बारिश का योग, जारी हुआ अलर्ट

जयपुर 

मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों यानी 12, 13 और 14 जुलाई के लिए राजस्थान के 25 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। वज्रपात भी हो सकता है अगले तीन दिन तक मानसून प्रदेश में पूरी तरह सक्रिय रहेगा। 15 जुलाई के बाद मौसम साफ रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सीकर ,अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, बूंदी, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही व टोंक जिलों में में मेघगर्जन व बिजली की चमक के साथ हल्की और बारां, कोटा, झालावाड़ व चित्तौडगढ़़ जिले में भारी बरसात हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के बाडमेर, नागौर, पाली, जैसलमेर, जालौर जिले में इस दौरान हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। बुधवार को झालावाड़, सिरोही, उदयपुर और जालौर में तीव्र मेघगर्जन के साथ साथ कहीं-कहीं भारी बरसात का यलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

मौसम विभाग का कहना है कि उड़ीसा के ऊपर एक लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है। मानसून की ट्रफ लाइन इसी लो प्रेशर एरिया से होकर राजस्थान के बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है। इस कारण राजस्थान के दक्षिण भाग के साथ ही उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भी आगामी दिनों में अच्छी बारिश होने के संभावना है।

जानिए तीन दिन का पूर्वानुमान 
12 जुलाई: झालावाड़, सिरोही, उदयपुर और जालौर में तीव्र मेघगर्जन के साथ साथ भारी बरसात का यलो अलर्ट। अजमेर, बूंदी, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर,दौसा, राजसमंद, कोटा, सीकर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, बाड़मेर, पाली, जोधपुर, नागौर और टोंक जिलों में मेघगर्जन के साथ बरसात संभव।

13 जुलाई: बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, उदयपुर, पाली, जालौर जिलों में तीव्र मेघगर्जन के साथ भारी बरसात का यलो अलर्ट। अजमेर, अलवर, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, जयपुर, कोटा, टोंक, बाड़मेर, पाली, जैसलमेर, जोधपुर और नागौर जिलों में तीव्र मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना।

14 जुलाई: बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर और सिरोही जिलों में तीव्र मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं पर भारी बरसात का यलो अलर्ट। अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, सीकर, पाली, जोधपुर् नागौर जिलों में तीव्र मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना।

इस बीच राजस्थान में सोमवार को कई जगहों पर अच्छी बारिश की सूचन दी है। बूंदी में बर्धा बांध का (फोटो ऊपर) जलस्तर बढ़ने से पानी ओवरफ्लो होकर बहने लगा है। बांध पर बनी अक्तासा पुलिया पर पानी की 2 फीट ऊपर बहने लगा। वहीं, बूंदी नैनवा तहसील में खजूरी पंचायत के बावड़ी गांव में बरसाती नाले का एक हिस्सा बंद होने से बारिश का पानी बस्ती में पहुंच गया। चूरू में तेज बारिश के बाद बाजारों में घुटने तक पानी भर गया।

शिक्षक तबादलों को लेकर आई बड़ी खबर, पहले होंगे प्रिंसिपल व लेक्चरर के ट्रांसफर, सबसे बाद में लेंगे थर्ड ग्रेड टीचर्स की सुध

सैकड़ों सरकारी स्कूल ऐसे जहां रविवार को नहीं, शुक्रवार को होता है साप्ताहिक अवकाश, स्कूलों के नाम तक बदल दिए, बवाल मचा तो हुए जांच के आदेश

जिस शख्स को मृत मानकर कर दिया ब्रह्मभोज, 25 साल बाद भरतपुर में मिला, उड़ीसा से आया बेटा पिता को देख बिलख पड़ा

दवा कंपनी का करोड़ों का घोटाला, IT ने मारी 25 ठिकानों पर रेड, 4.2 करोड़ कैश और 4 करोड़ के आभूषण जब्त

नोएडा में NBCC के पूर्व CGM के घर CBI और IT की रेड, डेढ़ करोड़ कैश, एक करोड़ की ज्वैलरी मिली, जयपुर और भरतपुर का कनेक्शन भी आया सामने

IFS अफसर ने रिश्वत में मांगे एक करोड़, दस लाख की मासिक बंधी और जमीन की बिक्री में पांच लाख कमीशन, जानिए क्या है यह घूस का खेल

ड्रग इंस्पेक्टर निकला काले धन का कुबेर, तीन राज्यों में साम्राज्य, अब तक मिली 8 करोड़ की दौलत, लाखों में बेचता था फार्मासिस्ट की डिग्री