जोधपुर में गैंगवार, दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, दहशत में आए लोग

जोधपुर 

जोधपुर शहर बुधवार को दिनदहाड़े गैंगवार  (Gangwar in Jodhpur ) की घटना से दहल गया। चौपासनी बाइपास पर वीतराग सिटी कॉलोनी के मुख्य गेट (Gun shot on Rakesh Manju) पर कार में सवार 5 बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू हिस्ट्रीशीटर को गोली मार दी। हिस्ट्रीशीटर की हालत गंभीर बनी हुई है। बदमाशों ने 3 से 4 राउंड फायर किए। गोली बदला लेने के लिए मारने की बात सामने आई है।

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

घटना पुलिस कमिश्नरेट के वित्राग सिटी सोसायटी में बुधवार शाम 4 बजे की है। राकेश मांजू और उसकी एक अन्य बदमाश विक्रम सिंह नांदिया से रंजिश चल रही है। दोनों गैंग के बीच पहले भी फायरिंग की घटना हो चुकी है। बुधवार को विक्रम गैंग के बदमाशों ने राकेश मांजू के गोली मार दी। गोली कंधे के नीचे पीठ पर लगी जो आर-पार हो गईं। गंभीर हालत में घायल को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एमडीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया युवक की हालत क्रिटिकल है। घटना की सूचना मिलने के बाद युवक के साथी भी हॉस्पिटल पहुंच गए। राकेश मांजू को लगभग 4 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया है, उसे अब आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान, महिलाओं-वरिष्ठ नागरिकों को सौगात | जानिए- नए स्लैब के बाद आपकी इनकम पर कितना लगेगा अब टैक्स

हमलावरों का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस के अनुसार मूलत: भाटेलाई पुरोहितान हाल जोधपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू (30) राजपासा में फरार हार्डकोर-हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू का भतीजा है। राकेश दोपहर में वीतराग सिटी आवासीय कॉलोनी के फ्लैट में कैलाश मांजू के परिवार से मिलने गया था, जहां से वह अपराह्न करीब पौने चार बजे बाहर निकलकर पार्किंग में खड़ी कार की तरफ जाने लगा। तभी कार में सवार कुछ चार-पांच बदमाशों ने उसे घेर लिया। जान का खतरा होने की आशंका के चलते राकेश बाहर की तरफ भागने लगा। मुख्य गेट पर पहुंचा तो गार्ड युवराज ने टंगड़ी मार उसे नीचे गिरा दिया और उसे पकड़ लिया। इतने में कार से हमलावर वहां आ गए और राकेश पर चार-पांच गोलियां चला दीं।

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल

बदला लेने के लिए मारी गोली
दो साल पहले राकेश मांजू ने शिवरात्रि के दिन शहर के डालीबाई मंदिर चौराहा के पास विक्रम सिंह को गोली मार दी थी। इस दौरान विक्रमसिंह नांदिया कार में ही बैठा था। तब पहले से रेकी कर रहे राकेश मांजू और उसके साथियों ने सामने आकर अचानक से फायरिंग कर दी थी। इससे एक गोली उसकी कमर के बाएं हिस्से में पसली के पास में लगी। मगर समय पर अस्पताल जाने से उसकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि इसी का बदला विक्रम सिंह की गैंग ने लिया है।

विक्रम सिंह नांदिया के साथी बजरंग सिंह पालड़ी ने इसकी जिम्मेदारी ली। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है कि जोधपुर में राकेश मांजू इसका काम हुआ है, इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। यह बदला विक्रम सिंह नांदिया के ऊपर हुए हमले का बदला था। रही बात दुश्मनों की तो उसका भी इलाज करेंगे।

मांजू को विक्रम पर फायरिंग करने के बाद 20 अप्रैल 2021 को गुजरात के डीसा से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद इस मामले में उसे जमानत मिल गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों गैंग के बीच दुश्मनी थमी नहीं थी। विक्रम के साथी बदला लेने की फिराक में थे। इधर, जेल से बाहर आने के बाद मांजू ने कंट्रैक्शन का काम शुरू कर दिया था।

डीसीपी वेस्ट गौरव यादव ने बताया कि मांजू बालेसर में कंट्रैक्शन काम करता था और वित्राग सिटी में उसका आना-जाना था। बदमाशों को पता था कि बुधवार को भी वह किसी से मिलने वहां गया है। ऐसे में सोसायटी के अंदर ही करीब पांच बदमाश पहले से बैठे थे। इस दौरान किसी ने मांजू को कॉल कर सोसायटी के बाहर चेक रिसीव करने को कहा। इस पर मांजू फ्लैट के बाहर निकला और जैसे ही सोसायटी का पहला गेट पार किया पीछे से फायरिंग कर दी।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान, महिलाओं-वरिष्ठ नागरिकों को सौगात | जानिए- नए स्लैब के बाद आपकी इनकम पर कितना लगेगा अब टैक्स

Bank Fraud: बैंक ग्राहकों के खातों से पांच करोड़ ट्रांसफर कर मौज कर रही थी मैनेजर, फिर हुआ ये एक्शन

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल

जब कोर्ट में वकील ने जज को कहा- आप दादागिरी कर रहे हैं | यहां देखिए वीडियो


साढ़े 6 करोड़ साल पुराने इस पत्थर से बनेगी रामलला की प्रतिमा, गण्डकी नदी से निकालकर लाया जा रहा अयोध्या | नेपाल और मिथिला से जुड़ा है इसका रिश्ता

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा | साल में खोला जाएगा दो बार

मेरी सारी वांछित देह, लांछनों की…

आसमान को निहारना है तो अभी निहार लीजिए, हो सकता है कुछ सालों में आपको यह दिखना ही बंद हो जाए | जानिए इसकी वजह