वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान, महिलाओं-वरिष्ठ नागरिकों को सौगात | जानिए- नए स्लैब के बाद आपकी इनकम पर कितना लगेगा अब टैक्स

Budget 2023

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले के पेश किए गए इस बजट को काफी अहम माना जा रहा है।

 ये मोदी 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट था, ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तमाम बड़े ऐलान किए गएअब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा सीतारमण ने युवाओं के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करने का ऐलान किया बजट में टैक्स छूट का बड़ा ऐलान किया गया है। इसके अलावा भी बजट में कई ऐलान किए गए हैं। भारत का यह बजट ऐसे समय पर पेश किया गया है, जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी हो गई है और संभावित मंदी की ओर जा रही हैं। वहीं संसद में सरकार द्वारा जो आर्थिक सर्वे पेश किया गया, उसमें भी विकास दर 6-6.8% रहने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में भारत को दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में माना जा रहा हैआइए जानते हैं आज वित्त मंत्री के Budget 2023 के पिटारे से क्या-क्या निकला

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल

टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया, अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा, अभी यह सीमा 5 लाख रुपए थी, टेबल में देखिए अब कितना देना होगा टैक्स 

बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया इनकम टैक्स स्लैब (New Income Tax Slab) पेश किया है, जिसमें सबसे ज्यादा मध्यवर्गीय परिवार का ध्यान रखा गया है अब सालाना 7 लाख रुपए  तक की आमदनी पर कोई आयकर नहीं देना पड़ेगाव्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर इस प्रकार है:

टैक्स की गणना की पुरानी व्यवस्था होगी खत्म
सरकार ने नई टैक्स रिजीम पर अन्य सहूलियतों का ऐलान करते हुए अपना इरादा साफ कर दिया है कि अब टैक्स की गणना की पुरानी व्यवस्था धीरे-धीरे खत्म की जाएगी यानी  अगले कुछ वर्षों में आयकर अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मिलने वाली टैक्स छूट के प्रावधानों को वापस ले लिया जा सकता है

वित्त मंत्री ने कहा कि अब नई टैक्स रिजीम अपनाने वालों को 15 लाख रुपए  की एनुअल इनकम पर केवल 45 हजार रुपए  टैक्स देने होंगे वित्त मंत्री ने कहा कि न्यू टैक्स रिजीम में 15.5 लाख रुपए और उससे ज्यादा के लिए 52,500 रुपए  तक स्टैंडर्ड डिडक्शन दिया जाएगा

अभी तक 5 लाख तक आमदनी पर कोई आयकर नहीं देना पड़ता था लेकिन अब इस कैप को बढ़ाकर 7 लाख तक कर दिया है नई कर व्यवस्था के तहत अब बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट 3 लाख कर दी गई है. जो पहले ढाई लाख रुपए पर थी वहीं अब 6 टैक्स स्लैब की जगह अब 5 टैक्स स्लैब होंगे न्यू टैक्स रिजीम में 15.5 लाख तक की इनकम पर 52500 रुपए  स्टैंडर्ड डिडक्शन कर दिया गया है जो पहले 50 हजार रुपए  था

बजट 2023-24 पेश किया गया ये नया टैक्स स्लैब है

  • 0 से तीन लाख पर 0 फीसदी
  • 3 से 6 लाख पर 5 फीसदी
  • 6 से 9 लाख पर 10 फीसदी
  • 9 से 12 लाख पर 15 फीसदी
  • 12 से 15 लाख पर 20 फीसदी
  • 15 से ज्यादा लाख पर 30 फीसदी

इससे पहले साल 2020 में एक नया टैक्स स्लैब पेश किया गया था; जिसे बेहतरीन रिस्पॉन्स नहीं मिला 2020 में पेश किया गया था ये आयकर स्लैब:

  • 0 से 2.5 लाख तक- 0%
  • 2.5 से 5 लाख तक- 5%
  • 5 लाख से 7.5 लाख तक-10%
  • 7.50 लाख से 10 लाख तक- 15%
  • 10 लाख से 12.50 लाख तक- 20%
  • 12.50 लाख से 15 लाख-  25%
  • 15 लाख से ऊपर आमदनी पर- 30 फीसदी

इसके अलावा हमेशा से एक टैक्स स्लैब उपलब्ध हैंजिसे अब तक सबसे ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया है  जिसे ओल्ड टैक्स स्लैब के नाम से जाना जाता है, इसमें ढाई लाख रुपये तक की आमदनी को कोई टैक्स नहीं देना होता है, 2.5 लाख से 5 लाख तक की आय पर 5 फीसदी टैक्स का प्रावधान हैलेकिन सरकार इस पर 12,500 की छूट देती है सीधा गणित यह है कि पुराने टैक्स स्लैब में 5 लाख तक की आमदनी पर आपको टैक्स नहीं देना पड़ता था

क्या सस्ता, क्या महंगा होगा?

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में लगने वाली बैटरी से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है और मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली लीथियम बैटरी पर सीमा शुल्क हटाया गया है और ये बैटरियां भी सस्ती हो जाएगीं इसका असर मोबाइल और EV की कीमतों पर भी पड़ेगा बैटरी की कीमत घटने से कुछ मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते होंगे

  • खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे
  •  इलेक्ट्रोनिक वाहन सस्ते होंगे
  • विदेश से आने वाली चांदी की चीजें महंगी होंगी
  • देशी किचन चिमनी महंगी होगी
  • कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस सस्ते होंगे
  • सिगरेट महंगी होगी

बजट में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सौगात 

  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी,  इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा, वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी
  • 50 पर्यटन स्थलों की पहचान की जाएगी. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को संपूर्ण पैकेज के रूप में इन्हें विकसित किया जाएगा, राज्यों को राजधानी में Unity Mall खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, इसके तहत वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट और हैंडीक्राफ्ट आइटम को बढ़ावा मिलेगा
  • केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करेगी 
  • युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे
    कमर्शियल विवाद के निपटारे के लिए सरकार विवाद से विश्वास- 2 योजना लाएगी 
  • पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत होगी, यह योजना वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए होगी, इसके अलावा गोबर्धन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी
  • अगले 3 सालों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए मदद की जाएगी, 10,000 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे
  • 5जी पर रिसर्च के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में बनेंगी 100 लैब
  • देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
    अगले वित्तीय वर्ष में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए  का प्रावधान 
  • अगले 1 साल तक मुफ्त अनाज योजना, इसके लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट
    पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3% होगा
  • महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी
  • पहचान पत्र के तौर पर PAN को मान्यता
  • सीवर सफाई मशीन आधारित करेंगे
  • AI के लिए सेंटर फॉर इंटेलिजेंस 
  • नगर निगम अपना बॉन्ड ला सकेंगे
  • पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाया जाएगा
  • गरीबों की मुफ्त अनाज की योजना एक साल बढ़ी, एकलव्य स्कूलों के लिए 38,800 टीचर भर्ती होंगे
  • बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी 
  • पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा
    कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी
  • 2014 से बने मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे
  • कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता दी जाएगी, इसके लिए युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करते हुए कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है। निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है। दुनिया में भारत का कद बढ़ा हैखबर अपडेट होती जा रही, पेज को रिफ्रेश करते रहें 

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

Bank Fraud: बैंक ग्राहकों के खातों से पांच करोड़ ट्रांसफर कर मौज कर रही थी मैनेजर, फिर हुआ ये एक्शन

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल

जब कोर्ट में वकील ने जज को कहा- आप दादागिरी कर रहे हैं | यहां देखिए वीडियो


साढ़े 6 करोड़ साल पुराने इस पत्थर से बनेगी रामलला की प्रतिमा, गण्डकी नदी से निकालकर लाया जा रहा अयोध्या | नेपाल और मिथिला से जुड़ा है इसका रिश्ता

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा | साल में खोला जाएगा दो बार

मेरी सारी वांछित देह, लांछनों की…

आसमान को निहारना है तो अभी निहार लीजिए, हो सकता है कुछ सालों में आपको यह दिखना ही बंद हो जाए | जानिए इसकी वजह

दरपन मन टूक टूक हो गया…

.