कच्चे परकोटे के पट्टों पर आचार संहिता की तलवार, संघर्ष समिति ने विलम्ब पर जताया आक्रोश | कलक्टर को ज्ञापन देकर की मांग- जल्दी दिए जाएं पट्टे

भरतपुर 

कच्चे परकोटे के पट्टों पर आचार संहिता की तलवार लटकी हुई है। सरकार की तरफ से आदेश जारी होने के बाद भी परकोटे पर रहने वाले हजारों लोगों को दहशत सताए जा रही है। कच्चा परकोटा संघर्ष समिति ने इस विलम्ब पर गहरा आक्रोश जताया है और मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर कच्चे डंडे की भूमि पर काबिज सभी लोगों को आगामी चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व नगर निगम प्रशासन से पट्टे वितरित कराने की मांग की है।

दिल्ली-NCR समेत यूपी-राजस्थान-हरियाणा में भूकंप से हिली धरती, नेपाल में तबाही

ज्ञापन में लिखा है कि कच्चे परकोटे वालों की ओर से लगभग 1631 पत्रावलियां पट्टे हेतु प्रेषित की गई हैं जिनमें सैकड़ों पत्रावलियां आपत्तियां लगी होने तथा 100 से अधिक पत्रावलियां जलडूब क्षेत्र में तथा 100 से अधिक पत्रावलियां अन्य कारणों से नगर निगम कार्यालय में लम्बित पड़ी हुई हैं। जिनको अभी तक निगम प्रशासन द्वारा निस्तारित नहीं किया गया है जिसके कारण एम्पावर्ड कमेटी के द्वारा उन पत्रावलियों को स्वीकृत नहीं किया जा सका है।

ज्ञापन में यह भी लिखा है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा अब तक तीन एम्पावर्ड कमेटियों की मीटिंग हो चुकी है जिनमें 1000 के लगभग पत्रावलियां स्वीकृत हो चुकी हैं लेकिन आज दिनांक तक एक भी पट्टा नगर निगम प्रशासन द्वारा जारी नहीं किया गया है। नगर निगम भरतपुर की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण पट्टे की पत्रावलियों का समय से निस्तारण नहीं होने एवं पटटे वितरित नहीं किये जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया।

ज्ञापन में प्रशासन को अवगत कराया कि नगर निगम भरतपुर की अनदेखी के कारण उच्च न्यायालय में जलडूब क्षेत्र के संदर्भ में प्रेषित किये गये शपथ पत्र में गैर मुमकिन आबादी की भूमि को जलडूब बताकर गोवर्धन गेट स्थित कच्चे डंडा स्थित मछली मौहल्ला, सहयोग नगर के सैकड़ों डंडेवासियों को पट्टे मिलने से वंचित किया गया है जिस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच शीघ्र कराकर पट्टे दिलाने की अग्रिम कार्यवाही की जाये।

ज्ञापन में जिला प्रशासन से मांग की है कि आगामी विधान सभा की आचार संहिता लागू होने से पूर्व लगभग 1631 पत्रावलियों के पट्टे जारी किये जायें।  समय अवधि में पट्टेजारी करने में आ रही अड़चनों को दूर नहीं किया गया तो संघर्ष समिति के द्वारा आन्दोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज, किसान नेता यदुनाथ दारापुरिया, मंगल सिंह, लक्ष्मण सिंह, जगदीश खंडेलवाल, मुरारी सिंघल, बाबूलाल, श्रीकृष्ण कश्यप, नरेश शर्मा, श्रीराम चंदेला आदि संघर्ष समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

दिल्ली-NCR समेत यूपी-राजस्थान-हरियाणा में भूकंप से हिली धरती, नेपाल में तबाही

डॉ. मीनाक्षी जैन, प्रोफेसर कुलदीप चंद अग्निहोत्री और डॉ. संजीवनी केलकर शिक्षा भूषण सम्मान से सम्मानित

बैंक मैनेजर ने किया ऐसा काम कि नौकरी ही चली गई, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

RBI New Order: आरबीआई का ग्राहकों के हक़ में बड़ा फैसला, अब बैंकों ने ये डॉक्यूमेंट देने में की देरी तो साथ में देना होगा हर रोज इतना हर्जाना | यहां जानें डिटेल

इस यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई

बचा लीजिए पैसा, FD पर फिर बढ़ेंगी ब्याज दर, जानिए वजह

7th Pay Commission: सामने आया AICPI Index का ताजा नंबर, 50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA