दीपावली को लेकर व्यापारियों में उत्साह, भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने किए ये फैसले

भरतपुर 

भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी की बुधवार को हुई  मीटिंग में दीपावली को लेकर कई फैसले किए गए और ट्रेफिक, कानून और सफाई व्यवस्था इत्यादि पर चर्चा की गई।

सांगानेर में भजनलाल शर्मा की राह नहीं आसान, स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा हावी हुआ | नहीं जुट रहे स्थानीय कार्यकर्ता

महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में दीपावली पर जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि 25 नवम्बर को चुनावों को देखते हुए त्यौहारों पर पुलिस को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। भिन्न-भिन्न स्थानों पर इस तरह से व्यवस्था करनी चाहिए कि ट्रेफिक जाम की नौबत कम से कम आए। साथ ही दीपावली के इस त्यौहार पर तीन-चार दिन जो छोटे-छोटे पटरी व्यापारी जैसे लक्ष्मी गणेश, खील बतासे वाले, दीवले वाले इत्यादि भी परेशान न किया जाए। उनके घरों के दिये भी जलते रहने चाहिए।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज ने भरतपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग ऑनलाईन शॉपिंग को त्याग कर बाजारों से खरीदारी करें। उन्होंने अपील की कि इस छोटे से कदम द्वारा कई घरों में ढंग से दीपावली मनाने में सहयोग करें।

अच्छे सजावट पर मिलेगा पुरस्कार 
जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने सभी व्यापारी संगठनों से बाजारों को सजाने की अपील करते हुए समस्त भरतपुर वासियों को धनतेरस, दीपावली व गोवर्धन की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही सभी व्यापारी संगठनों को बाजार सजाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देने की भी घोषणा की।

जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि बाजारों की सजावट के प्रथम, द्वितीय व तृतीय का चयन करने के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। यह कमेटी 11 नवम्बर छोटी दीपावली को शाम को बाजारों में घूमकर इसका चयन करेगी और आगामी व्यापार महासंघ के कार्यक्रम में श्रेष्ठ सजावट के लिए पुरूस्कृत किया जायेगा।

मीटिंग में प्रदीप शर्मा, विष्णु जैन, बंटू भाई, अशोक शर्मा, गौरव सिंघल, अंजुम सिंघल, तेजवीर सिंह, मनीष मेहरा, रमेश चंद कसेरा, गोपी सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, कमल, रूपसिंह परमार, चंदा पण्डा, जगदीश, पवन इत्यादि काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

सांगानेर में भजनलाल शर्मा की राह नहीं आसान, स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा हावी हुआ | नहीं जुट रहे स्थानीय कार्यकर्ता

बाबा बालकनाथ के बयान से भाजपा में फिर सीएम फेस को लेकर कंट्रोवर्सी, बोले- राजे ही राजस्थान की भावी मुख्यमंत्री, विजय बंसल भी दे चुके ऐसा बयान | सीधे PM मोदी को मिली चुनौती

बदलेगा अलीगढ़ का नाम, नगर निगम में प्रस्ताव पास | नया नाम होगा हरिगढ़ | जानिए नाम बदलने की प्रक्रिया

50 साल के कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने हिंदू युवती से की दूसरी शादी | ऐसे हुआ खुलासा

भाजपा का टिकट मिलते ही विजय बंसल ने दी खेमेबंदी को हवा, बोले- वसुंधरा राजे ही बनेंगी राजस्थान की मुख्यमंत्री

दिल्ली-NCR में प्रदूषण गंभीर, लागू हुआ GRAP-4, इन कामों पर लगी रोक, दिल्ली में एंट्री करने से पहले जान लीजिए