भाजपा का टिकट मिलते ही विजय बंसल ने दी खेमेबंदी को हवा, बोले- वसुंधरा राजे ही बनेंगी राजस्थान की मुख्यमंत्री

भरतपुर 

भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे विजय बंसल ने भाजपा का टिकट मिलते ही पार्टी में खेमेबंदी को हवा दे दी है और केंद्रीय नेतृत्व की रणनीति के खिलाफ बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। बंसल ने रविवार को एक बयान में कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे ही मुख्यमंत्री बनेंगी

विधानसभा चुनाव-2023: आ गई भाजपा की पांचवीं लिस्ट, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा को भी मैदान में उतारा | यहां देखिए लिस्ट

आपको बता दें कि इस बार पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि राजस्थान में सीएम का कोई चेहरा नहीं होगा और पीएम नरेंद्र मोदी के चहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को विजय बंसल ने टिकट मिलते ही ऐलान कर दिया कि वसुंधरा राजे ही राजस्थान की मुख्यमंत्री बनेंगी।

आपको बता दें कि पार्टी से निलंबित हो चुके विजय बंसल वसुंधरा राजे के ख़ास माने जाते हैं और टिकट फाइनल होने से पहले ही वसुंधरा राजे ने हाल ही में बंसल से उनके होटल में मुलाकात की थी और तभी से यह कयास लगाया जा रहा था कि बंसल वसुंधरा राजे के जरिए टिकट के लिए बड़े स्तर पर लॉबिंग कर रहे हैं। हालांकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठ भूमि के गिरधारी तिवारी भरतपुर से टिकट पाने के प्रबल दावेदार थे  और उनका नाम फ़ाइनल भी हो चुका था, लेकिन वसुंधरा राजे ने अपने वीटो पॉवर का इस्तेमाल कर तिवारी की दौड़ से बाहर कर दिया। इसी हील हुज्जत के बीच तीन दिन से भरतपुर से भाजपा के उम्मीदवार का नाम अटका हुआ था।

अब विजय बंसल ने भरतपुर सीट से अपना नाम फ़ाइनल होते ही भाजपा में खेमेबाजी का हवा दे दी और साफ़ तौर पर कहा कि राजस्थान में वसुन्धरा राजे ही मुख्यमंत्री बनेंगी। बंसल ने टिकट दिलाने के लिए भी राजे के प्रति आभार व्यक्त किया।

मजेदार बात ये है कि विजय बंसल भरतपुर से तीन बार विधायक रहे।  भरतपुर नगर परिषद् (अब नगर निगम) के सभापति और उपसभापति रहे। अब फिर से टिकट मिला तो उनको भरतपुर की सुजानगंगा नहर और केवलादेव नेशनल पार्क के उद्धार की याद सताने लगी और कहा कि वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले केवलादेव नेशनल पार्क के लिए हर वर्ष पांचना बांध का पानी उपलब्ध कराया जाएगा

बंसल ने कहा कि सुजानगंगा उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है। यदि जनता ने मौका दिया तो सुजानगंगा का जीर्णोद्धार कराकर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराया जाएगा।  उन्होंने कहा कि भरतपुर में इंडस्ट्रियल हब तैयार कराया जाएगा। लेकिन भरतपुर के लोग पूछ रहे हैं कि तीन बार विधायक, एक बार नगर परिषद् सभापति और उपसभापति रहने के बाद वह इन समस्याओं का निराकरण क्यों नहीं कर पाए।

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

विजय बंसल ने साल 2003 का चुनाव इनेलो प्रत्याशी के रूप में जीता था उसके बाद वर्ष 2008 और 2013 का चुनाव भाजपा प्रत्याशी के रूप में लड़ा और जीत दर्ज की लेकिन साल 2018 के चुनाव में विजय बंसल राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी डॉ. सुभाष गर्ग से 15,710 मतों से हार गए अब एक बार फिर दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

विधानसभा चुनाव-2023: आ गई भाजपा की पांचवीं लिस्ट, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा को भी मैदान में उतारा | यहां देखिए लिस्ट

पत्नी डॉ. रितु बनावत का टिकट कटने से नाराज भरतपुर भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने दिया इस्तीफा, फिर की बगावत, बयाना से निर्दलीय नामांकन भरवाया

राजस्थान में गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी और सीनियर IAS के ठिकानों पर ED का छापा | हजारों करोड़ के जल जीवन मिशन घोटाले में कार्रवाई | गहलोत बोले- क्या इतने बड़े मुल्क में छापों के लिए सिर्फ राजनेता ही मिले

वसुंधरा राजे को झटका: इन दो करीबी नेताओं के कटे टिकट, अब दोनों थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन | देवी सिंह भाटी को भी नहीं मिला टिकट