बाबा बालकनाथ के बयान से भाजपा में फिर सीएम फेस को लेकर कंट्रोवर्सी, बोले- राजे ही राजस्थान की भावी मुख्यमंत्री, विजय बंसल भी दे चुके ऐसा बयान | सीधे PM मोदी को मिली चुनौती

जयपुर 

भाजपा (BJP) में सीएम फेस को लेकर कंट्रोवर्सी फिर सामने आ गई है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले के विपरीत अब अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ  (Baba Balaknath) के बयान से सियासत और गरमा गई है। बाबा बालकनाथ ने कहा है कि वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) राजस्थान की भावी मुख्यमंत्री होंगी। हाल ही में भरतपुर से अपना टिकट फाइनल होते ही विजय बंसल ने भी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले के विपरीत ऐसा ही बयान देकर पार्टी की गुटबाजी को हवा दी थी। पीएम मोदी  कह चुके हैं कि कमल का फूल ही सीएम का चेहरा होगा। लेकिन इन दोनों नेताओं ने मोदी को ही सीधी चुनौती दे डाली है।  

50 साल के कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने हिंदू युवती से की दूसरी शादी | ऐसे हुआ खुलासा

खास बात ये है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर राजस्थान में भी बाबा बालकनाथ को राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन अब स्वयं बालकनाथ का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वह कह रहे हैं कि वसुंधरा राजे ही राजस्थान की भावी मुख्यमंत्री होंगी। बालकनाथ ने कहा, “हमारा नेतृत्व करने वाली नेता वसुंधरा राजे हैं बिना इनके कहे दे रहा हूं कि इनको मुख्यमंत्री बना दिया तो थारो भाई डंका की चोट पर मंत्री बनेगो पर बनूंगा तभी जब ये बनेंगेउनके इस बयान के अब तरह-तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। सांसद बाबा बालकनाथ तिजारा विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी भी हैं।

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

राजे के इशारे पर बयान!
मजेदार बात ये है कि पार्टी ने अभी तक राजस्थान में कोई सीएम फेस घोषित नहीं किया है। पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि कमल का फूल ही सीएम का चेहरा है। इस सबके विपरीत बाबा बालकनाथ और भरतपुर से पार्टी के प्रत्याशी विजय बंसल ने वसुंधरा राजे को भावी मुख्यमंन्त्री घोषित करते हुए केंद्रीय नेतृत्व को बड़ी चुनौती दे डाली है

भरतपुर से भाजपा प्रत्याशी विजय बंसल जिन्होंने वसुंधरा राजे को राजस्थान का भावी सीएम घोषित किया था

इन बयानों पर वसुंधरा राजे ने भी चुप्पी साध रखी है। राजस्थान में कोई सीएम फेस घोषित नहीं करने के बीच राजे की यह चुप्पी बहुत अहम है। कहा तो यह भी जा रहा है राजे के इशारे पर ये सब हो रहा है। यदि ऐसा है तो अब देखने वाली बात है कि आने वाले दिनों में और कौन-कौन नेता ऐसे बयान देने वाले हैं। यदि ऐसा सिलसिला जारी रहता है तो पार्टी को चुनाव में बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। वहीं भाजपा में चल रही इस उठापटक से कांग्रेस खुश है।

सोमवार को बहरोड़ से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. जसवंत यादव की नामांकन सभा थी इसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी पहुंची थी बाबा बालकनाथ भी इस सभा में शामिल हुए थेयहां वसुंधरा राजे को लेकर दिया गया बालकनाथ का बयान वायरल हो गयाइसके बाद बीजेपी में सीएम फेस कौन होगा, इस बात पर सियासत फिर गरमा गई है

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

बदलेगा अलीगढ़ का नाम, नगर निगम में प्रस्ताव पास | नया नाम होगा हरिगढ़ | जानिए नाम बदलने की प्रक्रिया

50 साल के कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने हिंदू युवती से की दूसरी शादी | ऐसे हुआ खुलासा

भाजपा का टिकट मिलते ही विजय बंसल ने दी खेमेबंदी को हवा, बोले- वसुंधरा राजे ही बनेंगी राजस्थान की मुख्यमंत्री

दिल्ली-NCR में प्रदूषण गंभीर, लागू हुआ GRAP-4, इन कामों पर लगी रोक, दिल्ली में एंट्री करने से पहले जान लीजिए

भाजपा का टिकट मिलते ही विजय बंसल ने दी खेमेबंदी को हवा, बोले- वसुंधरा राजे ही बनेंगी राजस्थान की मुख्यमंत्री