सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में ED की रेड, गहलोत ने जताया ऐतराज | तीन सौ कर्मचारियों की तीस टीम कर रही हैं सर्च, एजेंसी को देखकर सुरेश ढाका के पिता ने खुद को किया बंद, हो गया बेहोश

जयपुर 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को पेपर लीक मामले में करोड़ों की कमाई करने वाले आरोपियों के जयपुर, बाड़मेर, जालोर, डूंगरपुर, जोधपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में छापे मारे। ED के तीन सौ कर्मचारियों की तीस टीम यह छापेमारी कर रही हैं। ईडी की जांच में कई तरह के दस्तावेज और गाड़ियों के नंबर प्लेट समेत संपत्ति मिली है। इस बीच इन छापों को लेकर सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है और ED की रेड पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि जब राजस्थान में ACB अच्छा काम कर रही है तो इन छापों की क्या जरूरत थी?

नहीं रहे टीवी शो महाभारत के ‘शकुनी मामा’ गूफी पेंटल, फौजी से बने थे एक्टर

इस मामले में अब तक साठ से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब ED ने एंट्री की है। आज उसकी एंट्री के बाद राजस्थान की सियासत और मामले में लिप्त लोगों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। सीएम अशोक गहलोत ने तो एक बयान में इन छापों पर एतराज तक जता दिया। पेपर लीक में ईडी ने राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलााल मीणा की शिकायत पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

ED ने आज ठेकेदार भजनलाल विश्नोई के घर पर दबिश दी और उसके महावीर नगर स्थित घर पर दस्तावेजों को खंगाल रही है। ठेकेदार भजनलाल बिश्नोई का पेपर लीक मामले में भी नाम सामने के बाद उसे गिरफ्तार भी किया गया था। भजनलाल AA क्लास का ठेकेदार है। उसे पेपर लीक मामले में भतीजी सोहनी देवी के साथ गिरफ्तार किया गया था। साथ ही 71 लाख रुपए के साथ कुछ सबूत भी जब्त किए गए थे। सोहनी देवी को परीक्षा में बैठना था। इसके लिए भजनलाल ने पेपर खरीदा था।

वहीं, डूंगरपुर में आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा के घर पर छापेमारी की है। ईडी की टीम अजमेर में बाबूलाल कटारा के सरकारी आवास पर भी पहुंची है। ईडी के अधिकारी सुबह से डॉक्युमेंट्स की जांच कर रहे हैं। पेपर लीक के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के वैशाली नगर (जयपुर) में आशापूर्णा सोसाइटी में स्थित फ्लैट पर छापेमारी की गई है।

 पेपर लीक और रुपयों के लेन-देन पर मनी लॉन्ड्रिंग में उदयपुर सेंट्रल जेल मे बंद आरोपियों से पूछताछ की थी। इस मामले में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, मास्टरमाइंड शेरसिंह मीणा व भूपेंद्र सारण से ईडी पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा इस केस में आरोपी राजीव उपाध्याय, रामगोपाल मीणा, सुरेश विश्नोई, घिमनाराम खिलेड़ी, अनिता मीणा, बाबूलाल के पुत्र दीपेश कटारा, गोपालसिंह, गौतम कटारा व विजय डामोर के बयान भी दर्ज किए हैं। बताते हैं कि पेपर लीक मामले में ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं। इसी कारण ईडी के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। आरपीएससी ने सभी सदस्यों और पेपर लीक में शामिल लोगों की जानकारी ईडी के साथ साझा की थी। इस बीच ED पिछले काफी समय से एसओजी के के भी सम्पर्क में हैं। शेरसिंह उर्फ अनिल मीणा से भी पूछताछ की तैयारी है।

सुरेश ढाका के पिता बेहोश
ED  ने जब फरार आरोपी सुरेश ढाका के ठिकानों पर दबिश दी तो सुरेश ढाका के सरपंच पिता ने खुद को कमरे बंद  कर लिया और करीब 30 मिनट तक बंद रहने से बेहोश हो गया जिसके बाद पिता को सांचोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया

गहलोत ने जताया यह ऐतराज
इधर ईडी की छापेमारी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐतराज जताया है और कहा है कि राजस्थान में जब ACB अच्छा काम कर रही है तो ED की रेड की कहां जरूरत थी। उन्होंने कहा कि जब भी जिस राज्य में चुनाव आते हैं ED की एंट्री हो जाती है।  उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि अगर कुछ मिले तो ईडी एसीबी की मदद करे। ईडी एसीबी से अच्छा काम करे तो मुझे खुशी होगी, लेकिन मैं ईडी के अफसरों से कहना चाहता हूं कि वे ऊपर वालों के दवाब में न आए।

24 दिसम्बर 2022 को वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के दिन बस में पेपर लीक का मामला सामने आया थाजिसके बाद उदयपुर पुलिस ने बस का पीछा करते हुए जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में आरोपियों को गिरफ्तार किया था मौके पर सामने आया था कि अभ्यर्थी बस में बैठकर पेपर सॉल्व कर रहे थे उस पेपर को ओरिजनल पेपर से मिलाया गया तो कई प्रश्न मिलेइसके बाद  बस सवार अभ्यर्थियों सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया आरपीएसी को यह पेपर रद्द करना पड़ाइसी मामले में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया गया

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

नहीं रहे टीवी शो महाभारत के ‘शकुनी मामा’ गूफी पेंटल, फौजी से बने थे एक्टर

IB ऑफिसर के लिए निकली बम्पर भर्ती, यहां जानें डिटेल 

सिर्फ 35 पैसे में मिलता है 10 लाख तक का बीमा कवर, ट्रेन में टिकट बुक करते वक्त करना होगा ये छोटा सा काम

लड़के वाले बोले- लड़की  मांगलिक है शादी नहीं कर सकते तो हाईकोर्ट ने दे दिए कुंडली जांच करने के आदेश | सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान और फिर दिया ये फैसला

बाप रे!CM अशोक गहलोत का ऐसा गुस्सा!! | देखें वीडियो

आगरा में हैरान कर देने वाली घटना, दुल्हन को किन्नर बता रिश्तेदारों के सामने उतार दिए कपड़े