लड़के वाले बोले- लड़की  मांगलिक है शादी नहीं कर सकते तो हाईकोर्ट ने दे दिए कुंडली जांच करने के आदेश | सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान और फिर दिया ये फैसला

नई दिल्ली 

लड़की मांगलिक है या नहीं; इसका एक दिलचस्प मामला अदालत तक पहुंच गया। लड़के वाले कोर्ट में बोले- लड़की मांगलिक है; इसलिए शादी नहीं कर सकते। इस पर हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि लड़की की कुंडली की जांच कर पता लगाया जाए कि वह मांगलिक है या नहीं। आखिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दखल दिया और शनिवार को हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी।

बाप रे!CM अशोक गहलोत का ऐसा गुस्सा!! | देखें वीडियो

दरअसल, शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक प्रोफ़ेसर  पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। आरोपी ने लड़की को मांगलिक बताकर शादी करने से इनकार कर दिया। इस मामले में आरोपी की जमानत याचिका 23 मई को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई के लिए लगी थी। हाईकोर्ट के जस्टिस बृज राज सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय के एस्ट्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष से रिपोर्ट मांग ली कि लड़की की जन्मकुंडली में मंगल दोष है या नहीं। इसके साथ ही 26 जून को सुनवाई की अगली तारीख तय की थी।

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर स्वतः संज्ञान लेते हुए विशेष सुनवाई की। जस्टिस सुधांशु धुलिया और पंकज मिथल की विशेष  बेंच ने सुनवाई के दौरान सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। उन्होंने कहा कि ज्योतिष एक विज्ञान है, लेकिन कोर्ट की सुनवाई में उसकी रिपोर्ट मांगना सही नहीं है। जजों ने कहा कि वह ज्योतिष विद्या पर सवाल नहीं उठा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अदालती मामलों में उसकी कोई भूमिका नहीं है। यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी और  कुंडली की जांच कराने को गैरजरूरी बताया।

शीर्ष कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट इसमें केस की मेरिट पर सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इसे गैरजरूरी बताया है। अवकाशकालीन बेंच ने आज हुई विशेष सुनवाई में कहा कि यह जानना जरूरी नहीं कि पीड़िता मांगलिक है या नहीं।

ये है पूरा मामला
पीड़िता ने प्रोफ़ेसर गोविंद राय उर्फ मोनू पर आरोप लगाया था कि उससे शादी का वादा करके संबंध बनाए। बाद में पीड़िता ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। आरोपी ने दलील दी कि लड़की की कुंडली में मांगलिक दोष है। ऐसे में वह शादी नहीं कर सकता। पीड़िता की तरफ से इस बाबत लखनऊ के चिनहट थाने में 15 जून, 2022 को रेप का केस दर्ज कराया गया, जिसके बाद आरोपी गोविंद को जेल भेज दिया गया था।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें 

बाप रे!CM अशोक गहलोत का ऐसा गुस्सा!! | देखें वीडियो

डिस्कॉम की ठेकेदार फर्म के दो कर्मचारी घूस लेते हुए गिरफ़्तार | कृषि कनेक्शन के नाम पर मांगे थे 50 हजार

आगरा में हैरान कर देने वाली घटना, दुल्हन को किन्नर बता रिश्तेदारों के सामने उतार दिए कपड़े

अब राजस्थान में लव जिहाद की शिकार हुई युवती, टुकड़े-टुकड़े करने की मिली धमकी तो पहुंच गई थाने, फिर ये हुआ | इस वीडियो में सुनिए पीड़िता की दास्तान

Big News: तीन साल से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों और कर्मचारियों के होंगे ट्रांसफर | प्रदेश के चार लाख कर्मचारियों पर पड़ेगा असर

राजस्थान में अब हर कैटगरी के उपभोक्ताओं को सौ यूनिट तक बिजली फ्री, डिटेल के लिए पढ़िए पूरी खबर

गहलोत सरकार का कर्मचारियों के लिए ऐलान, एक जून से ही उठाएं इसका फायदा, जारी हो चुके हैं आदेश