ACB का परिवहन ऑफिस पर धावा: DTO को दो दलाल के साथ 50 हजार रुपए की घूस लेते दबोचा

राजसमंद 

ACB ने गुरूवार को राजसमन्द के जिला परिवहन विभाग के ऑफिस पर धावा बोलकर DTO नैन सिंह सोढ़ा और दो दलालों को 50 हजार रुपए की घूस लेते हुए दबोच लिया। यह राशि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के कमीशन के तौर पर ली गई थी। आरोपी डीटीओ के सरकारी आवास और अन्य ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है।

ACB की इस कार्रवाई के बाद परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर राजसमंद एवं उदयपुर एसीबी की इकाई ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई की। ACB ने DTO नैन सिंह सोढ़ा के साथ  उसके दलाल वजहराम गुर्जर और तरुण कुमार को  भी गिरफ्तार किया है।

ACB के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि वह यातायात सलाहकार का कार्य करता है। परिवादी के प्रेषित किए हुए लाइसेंस बनाने की एवज में जिला परिवहन अधिकारी ने प्रति लाइसेंस 1150 रुपए मांगे जिसमें डीटीओ के 500, यातायात निरीक्षक आनंद सिंह के 500 एवं लिपिक मुकेश कुमार के 150 रुपए के हिसाब से प्रति लाइसेंस लिया करते थे। अब जिला परिवहन अधिकारी प्रति लाइसेंस 1750 रुपए कमीशन के रूप में मांगे रहे हैं। 15 फरवरी के बाद से लाइसेंस पास नहीं किए जा रहे थे। 2 महीने के बकाया कमीशन के रूप में 2 लाख 61 हजार रुपए बकाया थे। इसकी वूसली के लिए उसे दलाल वजहराम गुर्जर और प्राइवेट व्यक्ति के माध्यम से परेशान किया जा रहा था।

इस पर एसीबी उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेंद्र प्रसाद गोयल एवं पुलिस अधीक्षक राजीव प्रचार के सुपरविजन में एसीबी राजसमंद की इकाई के उप अधीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गयाएसीबी की टीम नेराजसमंद में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए जिला परिवहन अधिकारी नैन सिंह, दलाल वजहराम गुर्जर और प्राइवेट व्यक्ति को परिवादी से 50 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया

PNB से दिनदहाड़े 50 लाख लूट ले गए बदमाश, बैंकर्मियों की कनपटी पर पिस्टल रखकर दिया वारदात को अंजाम

CBI ने PNB सहित पांच बैंकों  में पकड़ा 1392 कराेड़ का Fraud, FIR दर्ज

बायोफ्यूल अथॉरिटी का प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने मांगी 20 लाख की घूस, 5 लाख लेते हुए गिरफ्तार

UGC: प्रोफेसर बनने के लिए अब खत्म हो सकती है PhD, NET की अनिवार्यता

रेलवे में जल्दी भरी जाएंगी लोको रनिंग कैडर की खाली पड़ी प्रमोशनल वेकैंसीज

बैंक के कैशियर को सात साल का कारावास, 2.19 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना, जानिए वजह

UP: सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के लॉकर्स से चोरी हुए ढाई करोड़ के जेवर, हिरासत में लिए दो बैंक कर्मचारी

गवर्मेंट कॉलेज के तीन व्याख्याता NSS शिविर के बिल का भुगतान जारी करने के एवज में ले रहे थे घूस, ACB ने रंगे हाथों दबोचा

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर अब लग सकता है ब्रेक, जानिए इसकी वजह

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा