जयपुर में ACB का बड़ा एक्शन, उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति और निरीक्षक 5 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर 

जयपुर में एसीबी (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति एवं निरीक्षक को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने परिवादी से बीस लाख की डिमांड की थी जिसमें से वह पांच लाख पहले ले चुके थे। पांच लाख की अगली किश्त लेते हुए ACB की टीम ने उनको दबोच लिया। अब ACB की टीम इन दोनों आरोपियों के घर और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है। फ़िलहाल ACB की टीम देशराज यादव उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति व निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह को एसीबी मुख्यालय लेकर गई है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

गुरुग्राम में दिल्ली जैसा साक्षी हत्याकांड: युवती को तब तक चाकू घोंपता रहा जब तक कि वह मर नहीं गई | युवक शादी के लिए बना रहा था दबाव

ट्रैप की इस आकरर्वाई को आज ACB के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।  ACB के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई जयपुर को परिवादी ने शिकायत दी थी कि कॉपरेटिव सोसायटी के किराये के कार्यालय पर सहकारिता विभाग की टीम की डाली गई रेड के कार्रवाई में मदद करने की एवज में उप रजिस्ट्रार देशराज यादव व निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने 20 लाख रुपए की डिमांड कर परेशान कर रहे हैं।

इस पर एसीबी जयपुर के डीआईजी रणधीर सिंह के सुपर वीजन में एसीबी विशेष अनुसंधान इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। शिकायत सही पाई जाने पर आज सीआई रघुवीर शरण ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए उप रजिस्ट्रार देशराज यादव पुत्र रामजीलाल यादव निवासी 15, सरस्वती नगर- ए. गैटार रोड, मालवीय नगर, जयपुर और निरीक्षकअरूण प्रताप सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी फ्लेट नं0 808, आशियाना ग्रीन वुड, जगतपुरा को परिवादी से 5 लाख की रिश्वत राशि लेते हुये गिरफ्तार कर लिया गया। परिवादी ने बताया कि इस राशि से पहले भी आरोपी उसे इस काम के लिए 5 लाख रुपए ले चुके हैं। रिश्वत की दूसरी किश्त देते हुए एसीबी ने आज दोनों अधिकारियों को ट्रैप किया।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

गुरुग्राम में दिल्ली जैसा साक्षी हत्याकांड: युवती को तब तक चाकू घोंपता रहा जब तक कि वह मर नहीं गई | युवक शादी के लिए बना रहा था दबाव

RAS भर्ती परीक्षा में बड़ा घोटाला, निजी कॉलेजों के अनुभवहीन टीचर्स से जंचवाई कॉपियां | सांसद डा. किरोड़ी लाल मीना के गंभीर आरोप, ED को देंगे सबूत, कहा- इंटव्यू स्थगित किए जाएं

अंतिम रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने से पहले लोक अभियोजक से भी उसकी जांच कराई जाए: हाईकोर्ट

रूठे पैसेंजर के आगे झुका रेलवे बोर्ड, अब घटाएगा इन ट्रेनों का किराया

सीएम गहलोत के पिटारे से कर्मचारियों के लिए आज फिर निकला एक और तोहफा, अब इन कार्मिकों को भी मिलेगा पदोन्नति का लाभ