दौसा में लगा दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना शिविर, ऋण और अनुदान वितरित

दौसा 

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र दौसा द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना शिविर का आयोजन कार्यालय परिसर में आयोजित किया गयाशिविर में 92 व्यक्तियों ने भाग लिया और 16 व्यक्तियों के ऋण आवेदन पत्र मौके पर तैयार करवाए गए। कुछ अनुदान के लेटर वितरित किए गए। शिविर में एक करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत और एक करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया। इसके साथ ही 5 लाख 75हजार का अनुदान राशि का लेटर भी वितरित किया गया।

बजट में हुई महिलाओं के लिए यह घोषणा दायरा बढ़ाने के साथ ही अब हुई लागू

शिविर के मुख्य अतिथि जिला परिषद दौसा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रामकिशोर मीना ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग तथा वंचित वर्ग के लोगों की उद्योगों में भागीदारी नहीं होगी तब तक प्रदेश का 100 प्रतिशत विकास संभव नहीं है। इन वर्गों की भागीदारी बहुत ही कम है। सरकार द्वारा बीआरयूपीवाई योजना लागू की गई है जिसका अधिक से अधिक लाभ उठाकर इच्छुक व्यक्ति अपना उद्यम शुरू करें।

शिविर में दौसा जिले की प्रभारी अधिकारी श्रीमती शिल्पा गोखरू ने कहा कि विभाग की इस योजना के अतिरिक्त रिप्स पीएमईजीपी एमएलयूपीवाई एमएसएमई एक्ट 2019 आदि योजनाएं भी हैं। इनका अधिक से अधिक से प्रचार प्रसार करें ताकि ग्रामीण व पिछड़े लोगों का फायदा मिल सकें। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक रवीश कुमार शर्मा ने बताया कि बीआरयूपीवाई योजना के अतिरिक्त विभाग द्वारा सामान्य वर्ग के लोगों के लिए भी नवीन योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना शुरू की गयी है।

अनुदान राशि का लेटर प्रदान करते हुए शिल्पा गोखरू संयुक्त निदेशक मुख्यालय जयपुर

शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के जिला समन्वयक जे. आर. मीना ने बताया कि नियमानुसार आवेदन आने पर सभी को ऋण सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी। रीको के क्षेत्रीय प्रबन्धक टी.सी. भट्ट ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र में एस.सी/एस.टी. वर्ग के लिए आरक्षित भूखण्ड एवं नियमानुसार छूट के बारे में बताया। शिविर में आई.टी.आई के प्राचार्य के.एम. जांगिड, डिक्की के आर.के. जाटव, सफल उद्यमी एवं औद्योगिक संघ बापी के अध्यक्ष बाबूलाल मीना, उद्योग संघ के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता, राजस्थान वित्त निगम के अधिकारीयों ने संबोधन दिया।

25 लाख का अनुदान का लेटर लेते हुए मोती लाल मीणा जिनको 1करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया था जिसका 25 परसेंट 25लाख का लेटर बैंक के नाम जारी किया गया

शिविर का संचालन करते हुए भगवान वर्मा ने जिले के युवाओं को आह्वान किया कि इन योजनाओं का लाभ अवश्य लें। अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शिविर में हेमचन्द्र शर्मा, अर्चना, मनीषा, दिलकुश, पवन कुमार सैन, योगेश, सुमित, मुरारी लाल मीना, अजय, योगेश, अरविन्द, रतन लाल आदि ने भाग लिया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में विभाग के सहायक निदेशक मेघराज मीना ने अतिथियों का माल्यार्पण किया तथा स्वागत भाषण के साथ साथ योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि योजना में एस.सी. / एस.टी. के लिए 10 करोड़ तक के ऋण की व्यवस्था है जिसमें विनिर्माण 10 करोड़, सेवाक्षेत्र में 5 करोड़, व्यापार क्षेत्र में 1 करोड़ तक ऋण दिए जाते हैं। इसमें स्वयं का अंशदान निर्माण / सेवा क्षेत्र में 10 प्रतिशत तथा व्यापार क्षेत्र में 15 प्रतिशत देय होगा। योजना में मार्जिन मनी अनुदान 25 प्रतिशत अथवा 25 लाख रुपए देय होगा। ब्याज अनुदान अन्तर्गत 25 लाख रुपए तक के ऋण में 9 प्रतिशत ब्याज अनुदान सरकार की तरफ से 25 लाख से 05 करोड़ तक के ऋण पर यह छूट 07 प्रतिशत तथा 05 करोड़ से 10 करोड़ के ऋण पर 06 प्रतिशत ब्याज अनुदान देय होगा। यह अनुदान ऋण वितरण की तिथि से 05 वर्ष के लिए देय होगा।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

भरतपुर में डकैती की बड़ी वारदात, घर में घुसे बदमाश, परिवार के लोगों को पीटा, सिर फोड़ा और एक लाख कैश एवं सोने चांदी के गहने लूट ले गए

प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में प्रतिनियुक्ति पर लगाए जाएंगे प्राचार्य, इतना मिलेगा भत्ता

बजट में हुई महिलाओं के लिए यह घोषणा दायरा बढ़ाने के साथ ही अब हुई लागू

प्रदेश के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 746 पदों का सृजन

GST चोरी पर नकेल कसने को सरकार उठाने जा रही यह सख्त कदम, अब बचना हो जाएगा नामुमकिन | जानिए कैसे हो रही है GST की चोरी और कैसे लगा 54 हजार करोड़ का चूना

अमृत की पुड़िया जैसा है…