भरतपुर में डकैती की बड़ी वारदात, घर में घुसे बदमाश, परिवार के लोगों को पीटा, सिर फोड़ा और एक लाख कैश एवं सोने चांदी के गहने लूट ले गए

भरतपुर 

भरतपुर जिले में गुरूवार आधी रात के बाद करीब ढाई बजे लूट की एक बड़ी वारदात हुई जहां करीब दस बदमाश एक घर में घुसे और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की, एक का सिर फोड़ा और फिर करीब एक लाख कैश, सोने-चांदी के गहनों के बक्शे लूट कर फरार हो गए। जाते-जाते बदमाश परिवार के लोगों को एक कमरे में बंद कर गए।

बजट में हुई महिलाओं के लिए यह घोषणा दायरा बढ़ाने के साथ ही अब हुई लागू

लूट की यह वारदात  रुदावल कस्बे में गौरवपथ इलाके में रहने वाले सतीश गुप्ता के घर में हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कराई लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ सके। लूट की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब  परिवार अपने घर में गहरी नींद में सो रहा था। इस दौरान करीब 10 बदमाश सतीश गुप्ता के घर पहुंचे और लोहे के तार से घर के अंदर से लगी कुंडी को खोला। इसके बाद पांच बदमाश घर में घुसे। और एक कमरे में सो रहे सतीश गुप्ता से मारपीट की, और उसे कमरे में बंद कर दिया। दूसरे कमरे में सतीश की पत्नी और उसके दोनों  बच्चों को भी डरा धमका कर कमरे में बंद कर दिया। तीसरे कमरे में सतीश का बड़ा बेटा मनीष और उसकी पत्नी सो रहे थे। बदमाशों ने मनीष के कमरे में घुस कर उससे मारपीट की और उसकी पिटाई करते हुए घर के बरामदे में ले आये, जहां बदमाशों ने मनीष एक सिर सरिया के वार से फोड़ दिया।

बदमाशों ने मनीष की पत्नी सोनम को हथियार दिखाकर अलमारी की चाबी  छीन ली और फिर  अलमारी से एक लाख कैश और 1 सोने का टीका निकाल लिया। बदमाशों ने सोनम के सोने के गहने और चांदी की पायल भी उतरवा ली। उसके बाद  स्टोर से 3 बक्से निकालकर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद मनीष ने अपने पड़ौसी अनिल शर्मा को घटना के बारे में बताया, और घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस रात को ही सतीश के घर पहुंची और बदमाशों की तलाश की, इस दौरान पुलिस को घर के पास खेत में बक्सों का सामान बिखरा हुआ मिला, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं लग पाया। सुबह डॉग स्क्वायड की टीम, FSL की टीम और MIU की टीम मौके पर पहुंची फिलहाल बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में प्रतिनियुक्ति पर लगाए जाएंगे प्राचार्य, इतना मिलेगा भत्ता

बजट में हुई महिलाओं के लिए यह घोषणा दायरा बढ़ाने के साथ ही अब हुई लागू

प्रदेश के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 746 पदों का सृजन

GST चोरी पर नकेल कसने को सरकार उठाने जा रही यह सख्त कदम, अब बचना हो जाएगा नामुमकिन | जानिए कैसे हो रही है GST की चोरी और कैसे लगा 54 हजार करोड़ का चूना

अमृत की पुड़िया जैसा है…