घूसखोर SI गिरफ्तार, आरोपी नहीं बनाने के एवज में मांगे थे पांच लाख | एक लाख अकाउंट में डलवाए, 50 हजार कैश परिवादी को धमका कर घर से ले आया

सार: ACB ने एक घूसखोर पुलिस उपनिरीक्षक (SI) को गिरफ्तार कर लिया है। इस SI ने परिवादी से किसी मामले में आरोपी नहीं बनाने के एवज में पांच लाख की रिश्वत मांगी थी। इसमें से एक लाख एक अकाउंट में डलवा लिए थे जबकि 50 हजार कैश परिवादी को धमकाकर उसके घर से ले आया।

चम्बल नदी पार कर रहे थे कैलादेवी पदयात्री, मगरमच्छ के हमला करते ही भगदड़ मची, हड़बड़ाहट में डूब गए एक दर्जन श्रद्धालु, 5 के शव निकाले, तीन लापता | मध्यप्रदेश के हैं सभी श्रद्धालु

गिरफ्तार SI का नाम सत्यपाल पारीक निवासी त्रिवेणी वाटर पॉइंट, तेल फैक्ट्री, बारां है और वह कोटा पुलिस लाइन में तैनात है। ACB ने इस SI की गिरफतरी करीब 6 साल पुराने एक मामले में की है। टीम ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 2 दिन के रिमांड पर भेजा है।

यह है पूरा मामला
कोटा ACB के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया जयपुर निवासी परिवादी संतोष खंडेलवाल ने ACB कोर्ट क्रम 1 जयपुर में  SI सत्यपाल पारीक अन्य के विरुद्ध इस्तगासा पेश किया था। परिवाद में आरोप लगाया कि बारां कोतवाली में साल 2016 में दर्ज एक मामले में आरोपी नहीं बनाने की एवज में SI 5 लाख रूपए की डिमांड की। आरोपी ने परिवादी से 1 लाख रूपए मेघा शर्मा के अकाउंट में मंगवाए और डरा धमकाकर परिवादी के घर से 50 हजार कैश ले आया।

परिवाद की जांच बारां ACB द्वारा की गई। जांच के बाद साल 2019 में बारां ACB ने मामला दर्ज किया। जांच में SI सत्यपाल पारीक द्वारा उसकी परिचित मेघा शर्मा के माध्यम से परिवादी संतोष खंडेलवाल से 1 लाख की रिश्वत लेने की बात सामने आई। जिस पर आज आरोपी सत्यपाल पारीक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। मामले में पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया है।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

अब इस राज्य में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

मथुरा में भरतपुर रोड पर ढाबा संचालक को गोलियों से भूना

चम्बल नदी पार कर रहे थे कैलादेवी पदयात्री, मगरमच्छ के हमला करते ही भगदड़ मची, हड़बड़ाहट में डूब गए एक दर्जन श्रद्धालु, 5 के शव निकाले, तीन लापता | मध्यप्रदेश के हैं सभी श्रद्धालु

इस हाईकोर्ट में निकली सिविल जज की बम्पर भर्ती, इस डेट तक कर दें अप्लाई | जानें सैलरी और चयन प्रक्रिया

पहली पेशी से पहले ही कठघरे में आया दुनिया का पहला रोबोट वकील, दर्ज हुआ मुकदमा   ये लगे इल्जाम, पढ़िए ये दिलचस्प मामला

जिस दिन तीसरी या चौथी संतान हुई, उसी दिन उस बच्चे के नाम 50 हजार की एफडी | घटती आबादी के कारण इस समाज ने किया ये फैसला

मेडिकल क्लेम के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं’| कंज्यूमर कोर्ट का बड़ा आदेश

इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी, इस डेट तक कर सकते हैं एप्लाई