मथुरा में भरतपुर रोड पर ढाबा संचालक को गोलियों से भूना

मथुरा 

मथुरा के थाना हाई वे क्षेत्र में भरतपुर रोड पर बाइक आए बदमाशों ने एक ढाबा संचालक की गोलियों से भून दिया। परिवार के लोग फौरन ढाबा संचालक को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई।

चम्बल नदी पार कर रहे थे कैलादेवी पदयात्री, मगरमच्छ के हमला करते ही भगदड़ मची, हड़बड़ाहट में डूब गए एक दर्जन श्रद्धालु, 5 के शव निकाले, तीन लापता | मध्यप्रदेश के हैं सभी श्रद्धालु

हत्या की यह वारदात शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। तीन नकाबपोश बदमाश सिगरेट लेने के बहाने ढाबे पर पहुंचे थे। ढाबा संचालक सिगरेट देने के लिए उठा तभी नकाब पोश लोगों ने 3 गोली मार दी और फरार हो गए।

मारे गए ढाबा संचालक की पहचान भरतपुर मथुरा रोड पर सलेमपुर गांव के रहने वाले लाखन चौधरी के रूप में हुई है। लाखन ने सलेमपुर गांव में रोड पर अपने खेत पर ही ‘अपना ढाबा’ के नाम से ढाबा खोल रखा था। बाइक पर आए 3 लोगों ने मुंह ढके हुए थे। बाइक सवार दो युवक लाखन के पास पहुंचे और उनको 50 रुपए का नोट देते हुए सिगरेट मांगी। लाखन सिगरेट देने के लिए उठा तभी युवकों ने तमंचा निकालकर पहले पीठ में और फिर छाती में गोली मार दी। बाइक सवार लोगों ने लाखन के 3 गोली मारी।

वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गए। ढाबा पर मौजूद लाखन का बेटा देवेंद्र और एक कर्मचारी घायल अवस्था में लाखन को लेकर जिला अस्पताल गए जहां हालत गंभीर होने पर सिटी हॉस्पिटल ले गए। इलाज के दौरान लाखन की मौत हो गई। लाखन के बेटे देवेंद्र ने बताया गोली मारने के बाद भाग रहे एक युवक का नकाब उसने खींच लिया। जिसके बाद पता चला कि गोली मारने वाले सलेमपुर के ही रहने वाले बंटी और हिमांशु थे जबकि तीसरे का वह चेहरा नहीं देख पाया। देवेंद्र ने बताया कि आरोपी उनके परिवार के ही हैं जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर बंटी, हिमांशु सहित 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकद्दमा दर्ज कर लिया है गिरफ्तारी के लिए थाना हाई वे पुलिस की टीम बनाई गई है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

चम्बल नदी पार कर रहे थे कैलादेवी पदयात्री, मगरमच्छ के हमला करते ही भगदड़ मची, हड़बड़ाहट में डूब गए एक दर्जन श्रद्धालु, 5 के शव निकाले, तीन लापता | मध्यप्रदेश के हैं सभी श्रद्धालु

इस हाईकोर्ट में निकली सिविल जज की बम्पर भर्ती, इस डेट तक कर दें अप्लाई | जानें सैलरी और चयन प्रक्रिया

पहली पेशी से पहले ही कठघरे में आया दुनिया का पहला रोबोट वकील, दर्ज हुआ मुकदमा   ये लगे इल्जाम, पढ़िए ये दिलचस्प मामला

जिस दिन तीसरी या चौथी संतान हुई, उसी दिन उस बच्चे के नाम 50 हजार की एफडी | घटती आबादी के कारण इस समाज ने किया ये फैसला

मेडिकल क्लेम के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं’| कंज्यूमर कोर्ट का बड़ा आदेश

इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी, इस डेट तक कर सकते हैं एप्लाई