चम्बल नदी पार कर रहे थे कैलादेवी पदयात्री, मगरमच्छ के हमला करते ही भगदड़ मची, हड़बड़ाहट में डूब गए एक दर्जन श्रद्धालु| मध्यप्रदेश के हैं सभी श्रद्धालु

करौली 

इस समय राजस्थान में करौली जिले से एज बड़े हादसे की खबर आ रही है मध्यप्रदेश से कैला देवी आ रहे करीब एक दर्जन पदयात्री शनिवार को चंबल नदी में डूब गए। इनमें कई  पदयात्रियों  की मौत हो गई जबकि कई पदयात्री अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नदी पार करते समय मगरमच्छ ने हमला कर दिया जिससे हड़बड़ाहट में श्रद्धालु गहरे पानी में डूब गएहादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

घटना मंडरायल क्षेत्र में रोधई के समीप जगडरपुरा की बताई जा रही है हादसे के शिकार लोग पैदल यात्रा करते हुए मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के चिलाद गांव निवासी 17 लोग कैलादेवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सभी लोग पानी में उतरने के दौरान नदी में बह गए। नदी में गहरे पानी में जाने के कारण यह हादसा हुआ है। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस प्रशासन मौके पर रहकर पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर निगरानी रखे हुए हैं।

मध्यप्रदेश पुलिस के अनुसार सभी श्रद्धालु एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी पार कर रहे थे। बीरपुर थाना प्रभारी हिमांशु भार्गव का कहना है मगरमच्छ के हमला करते ही श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। बचने की जद्दोजहद में श्रद्धालु बह गए।प्रत्यक्षदर्शी राडी गांव निवासी कुटन रावत ने बताया कि नदी में जहां पानी कम था, वहां से सभी पार कर रहे थे। इतने में मगरमच्छ ने हमला कर दिया। इससे लोगों में भगदड़ मच गई। कुछ लोग गहरे पानी में चले गए।

चीख-पुकार सुनकर समीप से लोग दौड़े और कुछ यात्रियों को सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया। इस दौरान 10 यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि बताया जा रहा है अभी तीन  लोगों का कोई पता नहीं चला है। कुछ  लोगों के शव मिले हैं। घटना मुरैना, श्योपुर और राजस्थान के बॉर्डर के बीच हुई। मृतकों की पहचान देवकीनंदन (50) और महिला कल्लो के तौर पर हुई है। एक व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। वहीं, रुक्मणी (24) पत्नी दीपक, लवकुश (12) पुत्र थानसिंह, ब्रजमोहन (17) पुत्र पप्पू, अलोपा बाई (45) पत्नी देवकीनंदन और रश्मि (19) पत्नी सुनील लापता है।

जिला कलेक्टर के अनुसार करीब 17 लोग चंबल नदी पार कर रहे थे, 9 लोग चंबल किनारे मिल चुके हैं वहीं 5   लोगों के शव मिले हैं 3 लोग अभी भी लापता हैं
हादसे की सूचना पाते ही प्रशासनिक अधिकारी, सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं मंत्री रमेश मीणा ने जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह से घटना की जानकारी ली है। 

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

इस हाईकोर्ट में निकली सिविल जज की बम्पर भर्ती, इस डेट तक कर दें अप्लाई | जानें सैलरी और चयन प्रक्रिया

पहली पेशी से पहले ही कठघरे में आया दुनिया का पहला रोबोट वकील, दर्ज हुआ मुकदमा   ये लगे इल्जाम, पढ़िए ये दिलचस्प मामला

जिस दिन तीसरी या चौथी संतान हुई, उसी दिन उस बच्चे के नाम 50 हजार की एफडी | घटती आबादी के कारण इस समाज ने किया ये फैसला

मेडिकल क्लेम के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं’| कंज्यूमर कोर्ट का बड़ा आदेश

इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी, इस डेट तक कर सकते हैं एप्लाई