राजस्थान में फिर गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर को सरेराह कुल्हाड़ी से काट डाला

सार: राजस्थान में एकबार फिर एक बड़ी गैंगवार की घटना हुई है। बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर को बीच सड़क कुल्हाड़ी से काट डाला और फरार हो गए। बदमाश उसे घेरकर कुल्हाड़ी, रॉड से तब तक    वार करते रहे जब तक वह मर नहीं गया। वारदात को अंजाम देने से पहले बामश हिस्ट्रीशीटर को घर से बुलाकर लाए और फिर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

घूसखोर SI गिरफ्तार, आरोपी नहीं बनाने के एवज में मांगे थे पांच लाख | एक लाख अकाउंट में डलवाए, 50 हजार कैश परिवादी को धमका कर घर से ले आया

गैंगवार की यह घटना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर (Jodhpur) के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में हुई जहां एक हिस्ट्रीशीटर की बीच सड़क पर निर्मम हत्या कर दी गई हिस्ट्रीशीटर पर कुल्हाड़ी, लाठी व लोहे के रॉड से इस कदर वार किए गए कि शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार हत्यारों की पहचान कर ली गई है  हत्यारों की पहचान कर ली गई है कुछ लोगों को रविवार सुबह हिरासत में लिए जाने की सूचना मिली है बदमाशों की संख्या आधा दर्जन से ज्यादा बताई जा रही है

मृतक हिस्ट्रीशीटर का नाम रमेश उर्फ महाकाल है। उसके परिजनों  कहना है कि दिलीप वैष्णव और अन्य से उसकी रंजिश थी कई बार उनके साथ मारपीट हुई थी शनिवार को भी उसे घर से बुलाकर हमला किया गया है दो दिन पहले भी उन्होंने रमेश को मारने की धमकी दी थी। रमेश उर्फ महाकाल भी हत्या का आरोपी था। इसके अलावा भी उस पर करीब 12 मुकदमे दर्ज थे।

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के चौखा स्थित न्यू मुंबई कॉलोनी के पास स्थित क्वाटर्स में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर रमेश उर्फ महाकाल को कुछ लोगों ने शनिवार रात को बाहर बुलाया रमेश के बाहर आते ही उस पर हमला कर दिया गया उस पर कुल्हाड़ी, लाठी और लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ वार किए गए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जान बचाने के लिए महाकाल मौके से पैदल ही भागा, लेकिन हमलावरों की संख्या अधिक होने से वह अधिक दूर भाग नहीं सका। हमलावरों ने उसे पकड़ लिया और अंधाधुंध वार कर दिए। इसके बाद बदमाश फरार हो गए

क सीसीटीवी में उनके भागते हुए फुटेज सामने आए हैं पुलिस ने देर रात तक सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान दिलीप वैष्णव और उसका भाई आनंद वैष्णव व के रूप में की हैइसके अलावा राहुल मोंटी और मून नाम के शख्स भी सीसीटीवी में नजर आए हैंपुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस ने 4 लोगों कोहिरासत में भी ले लिया है

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

अब इस राज्य में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

इस हाईकोर्ट में निकली सिविल जज की बम्पर भर्ती, इस डेट तक कर दें अप्लाई | जानें सैलरी और चयन प्रक्रिया

पहली पेशी से पहले ही कठघरे में आया दुनिया का पहला रोबोट वकील, दर्ज हुआ मुकदमा   ये लगे इल्जाम, पढ़िए ये दिलचस्प मामला

मेडिकल क्लेम के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं’| कंज्यूमर कोर्ट का बड़ा आदेश

इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी, इस डेट तक कर सकते हैं एप्लाई