दौसा में 9 सितंबर को आएगी भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा, तैयारियां पूरी | ये वरिष्ठ नेता रहेंगे मुख्य वक्ता

दौसा 

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा दौसा जिले में 9 सितंबर को प्रवेश करेगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यात्रा में मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, सांसद दौसा श्रीमती जसकौर मीणा और पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी मौजूद रहेंगे।

भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा ने बताया कि  परिवर्तन संकल्प यात्रा 9 सितंबर को प्रातः 9:30 बजे नगर (भरतपुर) से प्रारंभ होकर तीन विधानसभा क्षेत्र बयाना, महुआ, बांदीकुई तथा लोकसभा क्षेत्र भरतपुर व दौसा में कुल 155 किलोमीटर चलेगी।

संकल्प यात्रा दौसा जिले में महुआ विधानसभा क्षेत्र से दोपहर एक बजे प्रवेश कर डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा व यात्रा प्रभारी अरुण चतुर्वेदी पूर्व मंत्री के नेतृत्व में ढण्ड, तालचिड़ी, खेड़ला, महवा, धोला कुआं, खोहरा, गाजीपुर, पावटा, दायमा फार्म हाउस में स्वागत सभा होगी। स्वागत सभा में मुख्य वक्ताओं द्वारा क्षेत्र में व्याप्त जन समस्या पर अपने विचार रखेंगे।

परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत दोपहर 2:30 बजे महुआ शहर में हिंडौन तिराहा बस स्टैंड पर सभा का आयोजन होगा। यात्रा दोपहर 3:30 बजे महुआ शहर से प्रस्थान कर ऊकरूद, मंण्डावर भूडा रोड, हींगोटा पर स्वागत सभा का आयोजन होगा।

परिवर्तन संकल्प यात्रा महुआ विधानसभा से बांदीकुई विधानसभा में शाम 4:15 बजे प्रवेश करेगी और  कोढीन चौराहा, निहालपुरा, गोलाड़ा, नूरपुर, नन्देरा, पंचमुखी पर स्वागत सभा का आयोजन होगा।  यात्रा बांदीकुई शहर में शाम 6:00 बजे पहुंच कर मुखर्जी चौक पर आम सभा के रूप में परिवर्तित होगी। संकल्प यात्रा का रात्रि विश्राम बांदीकुई में ही होगा।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

सार्वजनिक रोजगार के लिए महिला के विवाहित होने की शर्त असंवैधानिक घोषित | हाईकोर्ट की टिप्पणी; सरकार ने ऐसा करके भेदभाव करने का नया मोर्चा खोला

अप्रतिम प्रेमी, अजेय योद्धा, परमयोगी श्रीकृष्ण

मनमोहन, तुम जग रखवाले…

क्या INDIA नाम ख़त्म करने जा रही मोदी सरकार? G20 के निमंत्रण पत्र पर दिखी पहली झलक | जानिए हटाने के लिए क्या होगी संवैधानिक प्रक्रिया

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल और कुलदीप को जगह, चहल बाहर | जानें भारतीय टीम का शेड्यूल

7th Pay Commission: सामने आया AICPI Index का ताजा नंबर, 50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA