राजस्थान के सीनियर IAS के घर ACB का छापा, जयपुर और सीकर में कार्रवाई | घर से मिली करोड़ों की प्रॉपर्टी

जयपुर 

राजस्थान के सीनियर आईएएस और सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू के जगतपुरा स्थित एनआरआई कॉलोनी में घर पर शुक्रवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो(ACB) ने छापा मारा। कार्रवाई अभी चल रही है। उनके ऑफिस में भी छानबीन चल रही है। ACB के कार्यवाहक DG हेमन्त प्रियदर्शी के निर्देशन में सर्च किया जा रहा है।

रत्नू के जयपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और सीकर स्थित आवास और ऑफिस पर भी सर्च किया गया।अब तक हुई जांच में रत्नू और उनके रिश्तेदारों के नामकरोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी, गहने, कैश और लॉकर मिले हैं।

ACB ने छापे की यह कार्रवाई  आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिलने के बाद की है। इस शिकायत के आधार पर एसीबी ने जांच की, लेकिन एसीबी मेघराज सिंह रतनू को ट्रैप नहीं कर सकी। एसीबी ने जब मेघराज सिंह रतनू की संपत्ति की जांच की तो उन्हें कई बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली। इसके बाद उनके और रिश्तेदारों के घर छापा मारा गया। जयपुर, सीकर के अलावा हनुमागढ़ में एक परिचित और जयपुर में एक और रिश्तेदार के यहां भी एसीबी की टीम पहुंची है। रतनू के ससुर डॉ. रिछपाल रतनू के लक्ष्मणगढ़ स्थित घरभी एसीबी की एक टीम पहुंची है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

एडीजी एसीबी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया- जांच के दौरान मेघराज सिंह रत्नू के नाम से जयपुर में पांच प्रॉपर्टी मिली हैं। वहीं, पत्नी मंजूला रत्नू के नाम से एक प्लॉट और दो फ्लैट मिले हैं। बेटी महीजा रत्नू के नाम से भी एक प्लॉट मिला है। भांजे महिपाल सिंह और भांजे की पत्नी के नाम से भी प्लॉट होने की जानकारी मिली है।

तलाशी के दौरान 6 लाख रुपए कैश, सोने-चांदी के गहने, चार लॉकर मिले हैं। वहीं, बेटे मिहिर रत्नू की महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए करीब 50 लाख रुपए देने के कागजात भी टीम को मिले हैं। एसीबी की टीम अब लॉकर की भी जांच करेगी।

एडीजी के अनुसार मेघराज सिंह ने अपनी बेटी की शिक्षा पर करीब 60 लाख रुपए, शादी पर लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए हैं। रत्नू ने अपने सेवाकाल में विदेश यात्राएं करना, जयपुर क्लब और रामबाग गोल्फ क्लब में सदस्यता भी ली है।

आपको बता दें कि आईएएस मेघराज सिंह रतनू नेशल हेल्थ मिशन के एडिशनल मिशन डायरेक्टर और हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट में कमिश्नर भी रह चुके हैं2019 में जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के कमिश्नर रहे फिर उन्हें एपीओ कर दिया गया था2021 में उन्हें हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट में पदस्थ किया गया था

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान में कांग्रेस की तीसरी सूची जारी, मैदान में उतारे 19 प्रत्याशी, धारीवाल-जोशी का इसमें भी नाम नहीं | देखें पूरी लिस्ट

कतर में 8 पूर्व भारतीय नेवी अफसरों को मौत की सजा, भारत ने जताई हैरानी, MEA ने हर कानूनी मदद करेंगे

राजस्थान में ED का बड़ा एक्शन, PCC अध्यक्ष डोटासरा के घर  ED की रेड, CM गहलोत के बेटे को भी हाजिर होने को कहा | डोटासरा से हो रही है पेपर लीक केस में पूछताछ, ओमप्रकाश हुड़ला के घर भी पहुंची ED

भाजपा में दूसरी लिस्ट के बाद बवाल; सांगानेर में प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा का तीव्र विरोध, कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन | कार्यकर्ता बोले- भजन लाल हवाई और बाहरी नेता | दूसरी सीटों पर भी जानिए कार्यकर्ताओं का कैसा रहा मिजाज

राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट भी हुई जारी, 43 उम्मीदवारों को टिकट, देखें पूरी लिस्ट | सूची में 15  मंत्री और पूर्व मुख्य सचिव का भी नाम