जयपुर
भारत के शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक कार्य करने वाले देश के सबसे बड़े शिक्षक संगठन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 15 से 17 जून 2024 तक प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में आयोजित होगी।
महासंघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम ने बताया कि बैठक में शिक्षा, शिक्षक और छात्र हित आदि पर मंथन होगा। बैठक में पूरे भारत से संगठन के अपेक्षित पदाधिकारी भाग लेंगे। राजस्थान का प्रतिनिधित्व जगदीश प्रसाद सिंघल (अध्यक्ष,अ.भा.रा.शै.महासंघ), नारायण लाल गुप्ता (अतिरिक्त महामंत्री, अ.भा.रा.शै.महासंघ), घनश्याम (अ.भा.रा.शै.महासंघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री और राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के संगठन मंत्री), रमेश चंद्र पुष्करणा (प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय), महेंद्र कुमार लखारा (महामंत्री), रवि आचार्य (अतिरिक्त महामंत्री), श्रीमती अरुणा शर्मा (उपाध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा), मोहन पुरोहित (उपाध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा अ.भा.रा.शै.महासंघ), बसन्त जिन्दल (सहप्रमुख मीडिया अ.भा.रा.शै.महासंघ), जयराम जाट (सह संगठन मंत्री जयपुर प्रांत), पूर्णमल नागर (सह संगठन मंत्री, चित्तौड़ प्रांत) आदि करेंगे।
इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) से डॉ. दीपक कुमार शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष), डॉ. सुशील कुमार बिस्सू (महामंत्री), डॉ. दिग्विजय सिंह शेखावत (संगठन मंत्री),डॉ. लता शर्मा (महिला प्रमुख), डॉ. रिछपाल सिंह (अतिरिक्त महामंत्री) भी सम्मिलित होंगे।
प्रदेशाध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने बताया कि इस दौरान रचनात्मक गतिविधियां, प्रत्येक राज्य में शिक्षकों के लंबित मुद्दे, पिछले वर्ष के कार्यक्रमों का सारांश और संघर्ष कार्यक्रमों की सफलता, आगामी लंबित मुद्दों को लेकर राज्यवार आंदोलनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन, पदाधिकारियों का दौरा, राज्यों की संगठनात्मक स्थिति, शिक्षा भूषण पुरस्कार, मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ, शाश्वत जीवन मूल्यों विशेषकर पुरानी पेंशन योजना को लेकर विचार गोष्ठी आयोजित करने जैसे विषयों पर चर्चा एवं समीक्षा की जाएगी।
महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने बताया कि बैठक में शिक्षकों के अध्यापन में आने वाली विभिन्न समस्याओं और उनके उचित निदान और पिछले वर्षों में संगठन द्वारा इस विषय में किए गए निरंतर प्रयासों पर सक्रिय रूप से चर्चा की जाएगी और योजना बनाई जाएगी। लखारा ने यह भी बताया कि उचित रणनीति बनाकर पुरानी पेंशन योजना को पूरे भारत में लागू करने का प्रयास करने की कार्य योजना बनाना, शिक्षकों की नई भर्ती एवं शिक्षक-शिशु अनुपात में सुधार, ऑनलाइन कार्य कम कर शिक्षकों को कक्षा में अधिक समय देने, शिक्षकों को बीएलओ सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने सहित सभी लंबित मुद्दों को हल करवाने की योजना पर भी विचार विमर्श होगा।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों और संभागों की होगी समीक्षा, हो सकता है फिर से पुनर्गठन | समिति गठित
बैंक कर्मचारियों को तोहफा, DA Hike का ऐलान | जानें 5-डे वीक पर क्या है अपडेट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें