जयपुर कलेक्ट्रेट के रजिस्ट्री ऑफिस में लगी भीषण आग, कंप्यूटर और कई अहम दस्तावेज जलकर राख | दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने जांच की मांग उठाई

जयपुर 

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के सब रजिस्ट्रार दफ्तर संख्या पांच में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई इससे ऑफिस में रखे कंप्यूटर, फर्नीचर और कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने इस अग्निकांड की जांच की मांग पंजीयन और मुद्रांक विभाग अजमेर के आईजी को पत्र लिखकर की है।

फार्मासिस्ट पर नकेल; अब डॉक्टर की पर्ची पर ही बेच सकेंगे एंटीबायोटिक दवाएं, डॉक्टर्स को भी पर्ची पर लिखनी होगी वजह | केंद्र सरकार ने इसलिए बरती सख्ती

प्रारम्भिक सूचनाओं के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। आग जयपुर कलेक्ट्रेट के सब रजिस्ट्रार संख्या 5 के ऑफिस में सुबह करीब 5 बजे लगी पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना मिलने के बाद पहुंची टीम ने आग को बुझाने का काम शुरू किया। सुबह करीब 7:30 बजे आग पर काबू पाया गया।

आग लगने के बाद जब धुआं निकली तो पीछे स्थित होटल के गार्ड ने थाने को सूचित किया इसके बाद फायर स्टेशन पर फोन कर आग लगने की सूचना दी गईसूचना पर बनीपार्क थाने का जाप्ता और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दमकल की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचेइस दौरान कलेक्ट्रेट की सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर आ गई इसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों और सिविल डिफेंस के वालंटियर ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

इस सब रजिस्ट्रार दफ्तर में प्रतिदिन सैकड़ों रजिस्ट्री होती हैइस आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए हालांकि, आग में कोई जनहानि नहीं हुई हैदफ्तर के एक भाग में इसे मॉडल रूप देने के लिए काम चल रहा था और दूसरी ओर महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थेयही महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए

दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अपनी लाइब्रेरी का स्थान उपलब्ध कराने की पेशकश की
इस बीच दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर ने इस अग्निकांड की एक कमेटी गठित करके जांच की मांग पंजीयन और मुद्रांक विभाग अजमेर के आईजी को पत्र लिखकर की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गजराज सिंह राजावत और महासचिव अखिलेश कुमार जोशी ने पत्र में घटना की जांच कराने के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इस ऑफिस को चालू कराने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर की लाइब्रेरी का स्थान उपलब्ध कराने की पेशकश की है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष गजराज सिंह राजावत और महासचिव अखिलेश कुमार जोशी ने पत्र में कहा है कि उप पंजीयक कार्यालय 2 में पूर्व से नवीनीकरण का कार्य चल रहा है, जिसके फलस्वरूप वहां पर पंजीयन का कार्य बाधित है और अब उप पंजीयक कार्यालय 5 में आग लगने के कारण  उसमें दस्तावेज पंजीयन का कार्य पूर्णरूप से बन्द हो गया है। उन्होंने कहा कि अब स्थिति ये है कि  उप पंजीयक कार्यालय 2 व 5 दोनों में ही दस्तावेज पंजीयन का कार्य नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में उप पंजीयक कार्यालय 2 व 5 को तुरन्त प्रभाव से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चालू करवाया जाना आवश्यक है। इसके लिये दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसियेशन, जयपुर अपनी लाईब्रेरी का स्थान उपलब्ध करवाने के लिये तैयार है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

फार्मासिस्ट पर नकेल; अब डॉक्टर की पर्ची पर ही बेच सकेंगे एंटीबायोटिक दवाएं, डॉक्टर्स को भी पर्ची पर लिखनी होगी वजह | केंद्र सरकार ने इसलिए बरती सख्ती

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी को केंद्रीय कर्मियों की आधे दिन की छुट्टी, केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान

भजनलाल कैबिनेट की पहली बैठक में RAS मेंस सहित कई मामलों पर हुए अहम फैसले | जानिए क्या करने जा रही है सरकार

भजनलाल सरकार के लिए भाजपा ने बनाई विशेष टीम, करेगी थिंक टैंक का काम | रिटायर्ड IAS और IPS को भी जोड़ा

राजस्थान सरकार के मंत्रियों को बंगले आवंटित | जानें किसको कौनसा मिला

इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का रास्ता साफ, भर्ती नियमों में संशोधन को सरकार ने दी मंजूरी | कॉलेजों में खाली  हैं 3800 पद

UGC बना रहा है लेखकों की टीम, 12 भारतीय भाषाओं में लिखी जाएंगी ग्रेजुएशन की किताबें | आप भी हैं लेखक तो इस डेट तक करें अप्लाई

हिन्दू कर्मचारियों को 22 जनवरी को मिलेगी 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी | इस देश ने किया बड़ा ऐलान

ये रहा नए साल का इनकम टैक्स कैलेंडर, नोट कर लीजिए टैक्स से जुड़े कामों की डेट

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें