भरतपुर में ASI ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल हुआ तो एसपी ने किया सस्पेंड

भरतपुर 

भरतपुर एसपी ने उस ASI को निलंबित कर दिया है जिसने मुकदमे से नाम हटवाने के एवज में आठ हजार रुपए की रिश्वत ली थी। और जब रिश्वत लेते हुए का वीडियो वायरल हुआ तो एसपी ने रविवार को उसे निलंबित कर दिया।

राजस्थान में खोली जाएंगी 50 फास्ट ट्रैक कोर्ट, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

 निलंबित किए गए ASI का नाम खुशीराम है और वह भरतपुर के बयाना थाना इलाके की कैलादेवी झील पुलिस चौकी के इंचार्ज के रूप में तैनात है। पीड़ित बरखेड़ा निवासी भूपेंद्र ने बताया कि उसके पास शराब का ठेका था। आरोपी एएसआई मंथली वसूल करने का दबाव बना रहा था। मंथली देने से मना किया तो उसे और उसके  बेटे को मारपीट के झूठे मामले में फंसा दिया। इसी मामले से नाम हटाने की एवज में यह ASI रिश्वत मांग रहा था। इसका उसने वीडियो बनाया।

वीडियो में ASI खुशीराम चौकी में बने अपने आवास पर रिश्वत लेते हुए दिख रहा है। एएसआई 500-500 के 16 नोट गिनता है और कहता है- ये तो 8 हजार ही हैं, 10 हजार रुपए देने की बात हुई थी। पीड़ित भूपेंद्र ने गांव नगला धोर निवासी एडवोकेट हरिमोहन के जरिए एएसआई को पैसे दिलवाए और उसका वीडियो बनाया। वीडियो सामने आने के बाद एसपी मृदुल कच्छावा ने ASI खुशीराम को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया। लेकिन आदेश में ASI के निलंबन की वजह नहीं बताई गई है। केवल इतना ही लिखा है कि ASI खुशीराम को गंभीर आरोपों के चलते अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है। माना जा रहा है कि रिश्वत का वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने यह एक्शन लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एएसआई खुशीराम का कहना है कि पैसे दे रहा वकील हरिमोहन रिश्तेदार उसका है, उसने उधार लिए पैसे वापस लौटाए थे। किसी स्टाफ के व्यक्ति ने रंजिश के चलते इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। बरखेड़ा गांव का भूपेंद्र नाम का एक व्यक्ति मुकदमे में वांछित चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान में खोली जाएंगी 50 फास्ट ट्रैक कोर्ट, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

35 लाख कैश से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश

पूरे राजस्थान में थमे 108 और 104 एंबुलेंस के पहिए, लोग पहले दिन ही हुए परेशान | एंबुलेंसकर्मी ठेका प्रथा खत्म करने की कर रहे हैं मांग

जिंदादिल मेट्रो…

RPSC ने कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित इन पदों के लिए निकाली बम्पर भर्ती | इस डेट से करें अप्लाई

RPSC: आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं के 5वें विकल्प से जुड़े नियम में हुआ बदलाव