WhatsApp पर ‘मौत का स्टेटस’: ‘इनके शोषण से अच्छी हमारी मौत, हम जा रहे हैं… अगले जन्म में हम तीनों बहनों को एक साथ पैदा करना

जयपुर 

जयपुर जिले में दूदू के मीणा मोहल्ले से लापता हुई तीन सगी बहनों की मौत से पर्दा उनके व्हाट्सएप स्टेटस से खुल गया है। तीनों बहनों में से एक ने मरने से पहले अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस डाल कर अपनी मौत की वजह बताते हुए ससुराली जनों को जिम्मेदार ठहराया है। इन तीनों बहनों के शव शनिवार सुबह अपने दो बच्चों के शवों के साथ एक कुएं  से बरामद हुए थे।

 पुलिस प्रारम्भ में सुसाइड और मर्डर दोनों एंगल से इस मामले की तहकीकात कर रही थी। उसकी जब जांच आगे बढ़ी तो इनके मोबाइल खंगाले गए जिनमें से सबसे छोटी बहन कमलेश के व्हाट्सएप पर ‘मौत का स्टेटस’ मिला। कमलेश ने घर से निकलने के बाद 2 बज कर 8 मिनट और 2 बज कर 27 मिनट पर स्टेटस डाला कि : हमारे पांचों के मरने का कारण हमारे ससुराल वाले हैं, हम मरना नहीं चाहते पर इनके शोषण से अच्छी हमारी मौत है। इस सब में हमारे मां—पापा की कोई गलती नहीं है।

दूसरे स्टेटस में लिखा हम जा रहे हैंअब खुश रहना। हमारे मरने का कारण हमारे ससुराल वाले हैं। रोज—रोज मारने से अच्छा हम मिलकर मर रहे हैं। हे भगवान अगले जन्म में हम बहनों को एक साथ जन्म देना। परिवार वाले चिंता ना करें। मृतका के स्टेटस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

तीनों बहनेां और उनके दो बच्चों के शव शनिवार सुबह घर से दो किलोमीटर दूर नरैना रोड पर एक खेत में बने कुएं में मिले हैं। मृतकों में एक नवजात व चार साल का बच्चा भी शामिल है। छोटी बहन ममता 23 साल की है और कमलेश 20 साल की। ये दोनों ही गर्भवती थीं।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कालू देवी पत्नी नरसिंह लाल (27), ममता मीणा पत्नी जगदीश उर्फ गोरू (23) व कमलेश मीणा पत्नी मुकेश (20) सहित कालू देवी के चार साल का बेटा हर्षित और 25 दिन के नवजात के रूप में हुई है।  शनिवार शाम इनके  पीहर में तीनों बहनों व दो बच्चों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान एसपी मनीष अग्रवाल को मृतक महिलाओं के भाई बनवारी ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने का परिवाद दिया है।

शादी के कुछ समय बाद बड़ी बहन कालू देवी तो ससुराल आने-जाने लगी थी। ममता और कमलेश का सालभर पहले ही गौना हुआ था। दोनों प्रेग्नेंट थीं। बड़ी बहन के दो बच्चे थे। तीनों बहनें 25 मई को अपने ससुराल से एक साथ निकली थीं। उसी दिन कालू देवी का कुआं पूजन का कार्यक्रम था। घर में कई रिश्तेदार आए हुए थे। इसी दौरान तीनों बहनें दोनों बच्चों को लेकर घर से निकल गईं। इससे पहले ममता ने अपने पिता को फोन करके यह भी बताया था कि ससुराल वाले मारपीट करते हैं।

योगी सरकार का बड़ा फैसला: सरकारी या  प्राइवेट सेक्टर; कोई भी अब महिला कर्मचारी से नहीं करवा सकता नाइट ड्यूटी, यहां जानिए पूरा आदेश

भरतपुर जिला प्रमुख के बिगड़े बोल; अफसर को धमकाया- पानी नहीं दिया तो टंकी पर टांग दूंगा

बड़ी खबर: कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, जानिए कब से होगी लागू

महिला जज को धमकी; राजस्थान छोड़ दो वरना जान से मार दूंगा

दो गर्भवती सहित तीन सगी बहनों और दो बच्चों के शव कुएं से बरामद, 2 दिन से थे लापता | हत्या है या सुसाइड ?

सुप्रीम कोर्ट ने बीमा कंपनियों को लगाई फटकार, दी नसीहत, जानिए वजह

पुलिस मुख्यालय से जारी हुई DSP की तबादला सूची, जानिए किसको कहां लगाया

नोखा की बेटियां जिन्होंने महका दी अपना घर आश्रम की रसोई

घूसखोर CA की पत्नी ने ACB को सौंपे पति के कारनामों के चिट्ठे, बोली; दूसरी शादी की, बेटी होने पर छोड़ दिया, जानिए और क्या खोले राज

रीट भर्ती परीक्षा में धांधली: तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली से होगी पूछताछ, हाईकोर्ट ने माना जारोली की भूमिका संदिग्ध