शोध में रिश्वत: छात्र से घूस लेते हुए पकड़ा गया प्रोफेसर, थीसिस अप्रूव करने के एवज में मांगे थे 51 हजार

ग्वालियर 

एक प्रोफेसर को छात्र से थीसिस अप्रूव करने के एवज में गिरफ्तार किया गया है थीसिस अप्रूव करने के एवज में उसने 50 हजार मांगे थे दस हजार रुपए लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया

गिरफ्तार प्रोफेसर का नाम डॉ. बीडी माणिक उर्फ भगवानदास है और वह शासकीय विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय मुरार में नृत्य विभाग का  प्राध्यापक एवं HOD है। ग्वालियर में EOW की टीम ने प्रोफेसर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। प्रोफेसर ने अपने एक शोधार्थी छात्र से पीएचडी की थीसिस अप्रूव करने के बदले 51 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। तीन किश्तों में रुपए देना तय हुआ। प्रोफेसर के घर मनोहर इन्क्लेव सिटी सेंटर पर छात्र पहली किश्त के 10 हजार रुपए लेकर पहुंचा था। प्रोफेसर के रुपए लेकर जेब में रखते ही आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो  (EOW) की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली नजफगढ़ निवासी अवनीश कुमार ने EOW में शिकायत की थी। अवनीश और प्रोफेसर के बीच लेनदेन की ऑडियो टेप के आधार पर EOW की टीम ने छात्र की शिकायत पर डॉ. माणिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और उसे ट्रैप कर लिया। EOW की टीम ने तत्काल प्रकरण बनाकर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया है।

कई बार सम्मानित हो चुका है प्रोफेसर
पकड़ा गया प्रोफेसर को नृत्य और तबला के लिए कई स्थानीय और रीजनल कार्यक्रम में सम्मानित किया जा चुका है। राज्य स्तर पर भी कई कार्यक्रम में वह सम्मान पा चुका है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?