महिला बैंक कर्मचारी ने CDS बिपिन रावत की मौत पर किया अपमानजनक पोस्ट, प्रबंधन ने किया निलंबित

श्रीनगर 

तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों को शहादत पर जहां पूरा देश गम में डूबा हुआ था, वहीं एक महिला बैंक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर  CDS बिपिन रावत की मौत पर एक इमोजी के साथ अपमानजनक पोस्ट डाल दी। इस पर प्रबंधन ने इस महिला बैंक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।

मामला  जम्मू कश्मीर बैंक का है जहां के एक महिला कर्मचारी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर अनुचित पोस्ट  डाल  दी। यही नहीं गलत प्रतिक्रिया भी दी है। इस तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त करने पर एक महिला कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी बैंक अधिकारियों  ने दी है।

महिला के निलंबन पत्र में बैंक ने कहा कि- “बैंक के हितों/नियमों के विपरीत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के खिलाफ समय-समय पर बार-बार जारी किए गए परिपत्रों के बावजूद, हमारी कर्मचारी ने एक दुखद घटना पर सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?